पटना:राजधानी में मूसलाधार बारिश के बाद जलजमाव और बाढ़ से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है. बिजली नहीं आने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बारिश की वजह से करोड़ों रूपये का फल बर्बाद होने के बाद फल कारोबारी काफी परेशान हैं.
पटना : जलजमाव में सड़ गए करोड़ों के फल, इस तरह छलका कारोबारियों का दर्द - करोड़ों रूपये का फल बर्बाद
फल कारोबारियों ने बताया कि भारी बारिश के बाद करोड़ों रूपये का फल जलजमाव में डूबकर खराब हो चुका है. अभी भी लाखों रूपये के फल पानी के अंदर सड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि हम लोग भूखे प्यासे इधर-उधर भटक रहे हैं
![पटना : जलजमाव में सड़ गए करोड़ों के फल, इस तरह छलका कारोबारियों का दर्द](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4633056-thumbnail-3x2-patna.jpg)
इस तरह बयां किया दर्द
ईटीवी भारत की टीम जब बाजार समिति फलमंडी पहुंची तो फल कारोबारियों ने बताया कि इस बाढ़ ने सबकुछ खत्म कर दिया. अब कुछ नहीं बचा साहब. कारोबारियों ने बताया कि सरकार की तरफ से भी कोई मदद नहीं मिल रही है. पांच दिनों से बिजली पानी नहीं रहने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
'करोड़ों रुपये के फल सड़े'
फल कारोबारियों ने बताया कि भारी बारिश के बाद करोड़ों रुपये का फल जलजमाव में डूबकर खराब हो चुका है. अभी भी लाखों रूपये के फल पानी के अंदर सड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि हम लोग भूखे प्यासे इधर-उधर भटक रहे हैं. सरकार की तरफ से भी किसी प्रकार की मदद नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से जल निकासी भी नहीं कराई जा रही है. कारोबारियों ने सरकार से जनरेटर, बिजली और शुद्ध पानी उपल्बध कराने की मांग की है.