पटना: राजधानी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दर्जनों हत्या के अभियुक्त मुकेश कुमार उर्फ मुक्कू बाबा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त पर पटना के दानापुर सहित विभिन्न जिले में हत्या सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं.
पटना: कई हत्याओं में शामिल कुख्यात अपराधी गिरफ्तार,लंबे समय से था फरार - crimnal arrested in patna
पूछताछ के दौरान शुरू में उसने दो से तीन हत्याओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद गिरफ्तार अपराधी ने दर्जनों हत्या की बात कबूल की. फिलहाल, पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. हत्यारे की हत्या करने का पैटर्न और वजह जानने के लिए पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
इस बारे में दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि पुलिस को इस कुख्यात अपराधी की काफी दिनों से तलाश थी. उन्होंने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दानापुर के चित्रकूट नगर में गिरफ्तार आरोपी को देखा गया है. मामले की पुष्टी होने के बाद आनन-फानन में दानापुर थानाप्रभारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर चित्रकूट नगर का घेराव कर रोड नम्बर 9 से इस अपराधी को गिरफ्तार किया गया.
कबूल किया अपना गुनाह
गिरफ्तार आरोपी से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि पूछताछ के दौरान शुरू में उसने दो से तीन हत्याओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद गिरफ्तार अपराधी ने दर्जनों हत्या की बात कबूल की. फिलहाल,पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. हत्यारे की हत्या करने का पैटर्न और वजह जानने के लिए पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है.