बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दो पक्षों के जमीन विवाद में गार्ड की चली गई जान, अपराधियों ने कूंच-कूंच कर मार डाला - सुरक्षा गार्ड की पीट-पीटकर हत्या

दरभंगा में दो पक्षों के जमीन विवाद में एक सुरक्षा गार्ड की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए 3 थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जमीन विवाद में गार्ड की हत्या
जमीन विवाद में गार्ड की हत्या

By

Published : Nov 18, 2021, 12:32 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 6:01 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले (Crime in Darbhanga) में दो पक्षों के जमीन विवाद(Land Dispute in Darbhanga) में एक सुरक्षा गार्ड की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना बीती रात की है जिसकी खबर परिजनों को गुरुवार की सुबह लगी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई.

ये भी पढ़ें-मुर्गी से लदी पिकअप वैन ने 2 लड़कियों को मारी टक्कर, एक की मौत

जिले केमब्बी ओपी क्षेत्र के मौलागंज में दो पक्षों के जमीन विवाद में एक सुरक्षा गार्ड की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए 3 थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटना की सूचना के बाद नगर विधायक संजय सरावगी भी घटनास्थल पर पहुंचे. हत्यारों को जल्द सजा दिलाने का आश्वासन दिया साथ ही नगर विधायक में अनुसूचित जाति-जनजाति एक्ट के तहत मुआवजे की भी घोषणा की.

ये भी पढ़ें-'दरभंगा एयरपोर्ट के एक साल, मिथिला के लिए खुशी एवं गर्व का दिन'

जमीन विवाद की एक पक्षकार संयुक्ता पूर्वे ने बताया कि उनकी जमीन पर एक दूसरे पक्ष से काफी समय से विवाद और कोर्ट में मुकदमा चल रहा था. इस दौरान एसडीओ ने जमीन पर धारा 144 लगा दिया था. दूसरे पक्ष के लोग उसका उल्लंघन करते हुए बुधवार को दीवार तोड़ने आए थे.

इस वजह से वहां मारपीट हुई थी जिसे पुलिस ने आकर शांत कराया था. इसके बाद रात में आकर अज्ञात अपराधियों ने उनकी जमीन की रखवाली करने वाले उपेंद्र दास की हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि- 'अज्ञात हत्यारे आए थे और उन्होंने उपेंद्र की जमकर पिटाई की और ईंट- पत्थर से कूंच-कूंच कर उसे मार डाला.

ये भी पढ़ें-CM नीतीश की बदौलत दरभंगा में एम्स का सपना साकार: संजय झा

मौके पर पहुंचे नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि- 'यह बहुत ही निर्मम हत्या है. जिला प्रशासन और पुलिस तत्परता के साथ हत्यारों का पता लगाएगी और उन्हें गिरफ्तार कर जल्द सजा दिलाई जाएगी. मृतक अनुसूचित जाति से आते हैं इसलिए उनके परिवार को अनुसूचित जाति-जनजाति एक्ट के तहत 8 लाख का मुआवजा दिया जाएगा.'

ये भी पढ़ें-दरभंगा में ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट, हथियार के बल पर बदमाशों ने की लूटपाट

ये भी पढ़ें-खेला हो गया! तारापुर में JDU को पीछे छोड़ RJD ने बनाई बढ़त

नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

Last Updated : Nov 19, 2021, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details