पटना (सिटी): राजधानी (Crime in Patna) पटना में अपराधियोंके हौसले बुलंद हैं. ताजा घटना में आलमगंज थाना क्षेत्र के चैली टॉड इलाके में अपराधियों ने एक चाय दुकानदार को गोली मार (Criminals Shot Tea Shopkeeper in Patna) दी. दुकानदार की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायल दुकानदार को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Nalanda Medical College Hospital) में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-खरमास तो बीत गया, क्या बिहार में खेला होगा या फिर फेल होगा RJD का दावा!
मिली जानकारी के अनुसार,पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के चैली टॉड इलाके में शनिवार को दिन-दहाड़े अपराधियों ने चाय दुकानदार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल चाय दुकानदार की पहचान 24 वर्षीय गोलू के रूप में हुई है. पुलिस की माने तो गोलू का आपराधिक इतिहास रहा है. वो कुछ दिन पूर्व ही जेल से चोरी के आरोप में सजा काटकर आया था. वो अपनी चाय दुकान पर खड़े होकर किसी से बात कर रहा था कि अचानक अपराधियों ने गोलू के ऊपर गोली चला दी. वो जमीन पर जा गिरा, आनन-फानन में परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे.
NMCH में उसका इलाज चल रहा है. कुछ देर बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. वहीं, आलमगंज थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने कहा कि गोलू का भी आपराधिक इतिहास रहा है. कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटकर आया था.