पटना: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद(Crime in Bihar) हैं. बेखौफ अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि आए दिन हत्या, लूट जैसी घटनाओं को बड़े आराम से अंजाम दे कर फरार हो जा रहे हैं. वहीं अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकार कई कदम उठाने में जुटी हुई है. ताजा घटना में राजधानी पटना से सटे बिहटा में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें-शादी का झांसा देकर विधवा भाभी के साथ बनाता रहा अवैध संबंध, गर्भवती होने पर बिफरा, मामला दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार, पूरी घटना राजधानी पटना से सटे बिहटा थाने इलाके की है. जहां गुरुवार की देर शाम बिहटा थाना क्षेत्र के अल्हनपुरा मार्ग के मीरा झा के पास अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. मृतक युवक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के पांडेचक गांव निवासी स्व. राम नरेश सिंह के 45 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहटा थानाअध्यक्ष ऋतुराज सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
पुलिस ने शव को पहले रेफरल अस्पताल भेजा जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.कृष्ण कुमार ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद मृतक की पत्नी एवं बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजकर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि बिहटा के पाण्डेयचक निवासी रंजीत कुमार बिहटा के रेफरल अस्पताल में जन औषधि केंद्र में प्राइवेट नौकरी करते थे. पत्नी श्रीमति देवी आशा कार्यकर्ता के रूप में तैनात हैं. गुरुवार की देर शाम करीब साढ़े नौ बजे युवक अपनी बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था. बिहटा-अल्हनपुरा मार्ग में डॉ मीरा झा के क्लिनिक से थोड़ा आगे बढ़ने पर पहले से घात लगाकर बैठे हथियारबंद अपराधियों ने एका- एक कर तीन गोली मार दी. गोलीबारी की घटना से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई.