पटना: पटना के गर्दनीबाग में रविवार देर शाम आपराधियों ने जमकर तांडव (Crime in Patna) मचाया. अपराधियों ने मोबाइल दुकान के स्टाफ को तीन गोली मारी (criminals shoot mobile shop staff in patna) है. घटना गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनिसाबाद सूर्य मंदिर के पास घटी. गोली से घायल युवक ने साहस का परिचय देते हुए एक अपराधी को पकड़ लिया. पकड़े गये अपराधी ने ही गोली चलायी थी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. घायल युवक का नाम मंगल उर्फ मंगलेश कुमार (38) है. उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. एक गोली युवक के दाहिने हाथ व दो गोली पैर में लगी है.
मोबाइल दुकानदार के स्टाफ को जलाने में है नामजद: बताया जा रहा है कि जिस युवक को गोली लगी है, उस पर भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार यह मामला कुछ माह पूर्व सिपारा में एक मोबाइल दुकानदार को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश से जुड़ा हुआ है. दुकानदार को जलाने के मामले में जख्मी प्रमोटर मंगल पर भी आरोप था. इसी पुरानी रंजिश को लेकर घटना की बात सामने आ रही है. पुलिस ने लूट की बात से इनकार किया है. वारदात को अंजाम देकर भागते समय एक बदमाश को पकड़ा गया है जबकि दो भाग गये. पकड़े गये अपराधी का नाम सोनू कुमार बताया गया है. उसका पिस्टल भी मौके पर गिर गया था. तीनों बदमाश एक ही बाइक पर सवार होकर आए थे.
ये भी पढ़ें: पटना में डेयरी एजेंसी में लूट की कोशिश, विरोध करने पर स्टाफ को मारी गोली