पटना(सिटी): फतुहा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव मे वर्चस्व की लड़ाई में कानून की धज्जियां उड़ाते हुए दबंगों ने दर्जनों राउंड गोलियांचलाकर प्रशासन को खुली चुनौती दी. दबंगों की फायरिंग से ग्रामीणों में आक्रोश है. हालांकि ग्रामीणों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने जमीन पर कब्जा करने आये दबंगों को खदेड़ दिया.
ये भी पढ़ें- पटना: पुलिस ने हत्याकांड में संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार, 4 महीने से चल रहा था फरार
दबंगों को ग्रामीणों ने खदेड़ा
डुमरी गांव मे 12 से 14 की संख्या में आये भू-माफिया गांव के ही चुलहिया यादव की जमीन पर जबरन कब्जा करने लगे. जमीन मालिक ने इसका विरोध किया. विरोध होता देख भू-माफिया उग्र हो गये और दहशत फैलाने के लिये दर्जनों राउंड फायरिंग कर दी. इसके बाद ग्रामीण एकजुट हो गये और उन्होंने भू-माफिया को खदेड़ दिया.
ये भी पढ़ें- पटना: 13 वर्षीय बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, आरोपित के घर पर किया पथराव
जांच में जुटी पुलिस
इस गोलीबारी में एक ट्रैक्टर में भी आग लग गई. घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी राजेश मांझी ने कहा कि यह जमीन का विवाद काफी पुराना है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ग्रामीणों ने पुलिस पर भू-माफियाओं से हाथ मिलाने का आरोप लगाया.