बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: कपड़ा कारोबारी पर दिनदहाड़े अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग - criminals fire bullets on businessman

इस घटना के बाद नौबतपुर बाजार के व्यवसायी काफी आक्रोशित हैं. उनलोगों की माने तो यहां आए दिन किसी न किसी दुकान पर फायरिंग होती रहती है. अपराधियों ने यहां कई व्यवसायियों की गोली मारकर हत्या कर दी है.

घायल

By

Published : Sep 14, 2019, 5:59 PM IST

पटना:राजधानी से सटे नौबतपुर प्रखंड में शनिवार को कुछ अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक कपड़ा व्यवसायी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिसमें कारोबारी बुरी तरह घायल हो गया. व्यवसायी की पहचान नौबतपुर बाजार के संगीता वस्त्रालय के मालिक अमित के रूप में हुई. स्थानीय दुकानदार उसे नौबतपुर अस्पताल में ले गए, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

कारोबारियों में आक्रोश
इस घटना के बाद नौबतपुर बाजार के व्यवसायी काफी आक्रोशित हैं. उनलोगों की मानें तो यहां आये दिन किसी न किसी दुकान पर फायरिंग होती रहती है. अपराधियों ने यहां कई व्यवसायियों की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस इलाके में पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं.

अपराधियों ने व्यवसायी पर साधा निशाना

पहले भी हो चुकी है फायरिंग
जिस कपड़ा कारोबारी को गोली मारी गई, उसकी दुकान पर पहले भी फायरिंग हो चुकी है. पुलिस में शिकायत के बाद भी सुरक्षा मुहैया नहीं कराने पर शनिवार को अमित अपराधियों की गोली का शिकार हो गया.

मौके पर पहुंची पुलिस
घटना के बाद हंगामे की स्थिति बन गई, इसको लेकर पटना एसएसपी गरिमा मलिक, सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव कुमार और डीएसपी संजय पांडेय मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. पूछताछ के दौरान पता चला कि अपराधी पैदल आए थे और घटना को अंजाम देकर पैदल ही फरार हो गए. इस घटना के बाद पूरे बाजार में दहशत का माहौल है. सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर ली हैं.

मामले की जांच करने पहुंची पुलिस

जल्द होगी कार्रवाई
एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि शुरुआती पूछताछ में रंगदारी की बात सामने आई है. हालांकि अभी तक गोलीबारी का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि घायल अमित अब खतरे से बाहर है. पुलिस उससे भी पूछताछ कर मामले की छानबीन आगे बढ़ाएगी. जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details