पटनाः24 जनवरी को पटना के चौक थाना क्षेत्र के अभिषेक हत्याकांड मामले में पुलिस ने 2 अपराधियों को गिरफ्तार (2 Criminals Arrested In Patna with Weapon) किया है. हालांकि मौके से हत्याकांड का मुख्य आरोपी और उसके दो साथी फरार होने में सफल रहे. इनकी गिरफ्तारी मंगल तालाब परिसर स्थित डोमखाना के पास से की गई है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें-भोजपुर हत्याकांड का पर्दाफाश, भैसूर के साथ मिलकर की पति की हत्या
चौक थानाध्यक्ष गौरी शंकर गुप्ता ने बताया कि मंगल तालाब के पास कुख्यात अपराधी हर्ष कुमार 4 साथियों के साथ अपराध की नई योजना बना रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया, जबकि हर्ष 2 साथियों के साथ मौके से फरार हो गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते 24 जनवरी की शाम चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब स्थित डोमखाना के पास अपराधियों ने अभिषेक कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस कांड में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. इस बीच अभिषेक हत्याकांड में शामिल अपराधियों के मंगल तालाब के पास जुटने की जानकारी मिलने पर ये कार्रवाई की गयी.