पटना: राजधानी (Crime in Patna) पटना में अपराधी बेलगामहो गए हैं. इसकी बानगी लगातार देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में बाकरगंज स्वर्ण आभूषण दुकान में लूटकांड की घटना के महज कुछ देर के बाद ही पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क इलाके में सन्नी कुमार नाम के एक जिम संचालक को गोली मार दी गई. पुलिस बोर्ड का स्टिकर लगाकर बाइक से आए एक अपराधी ने सन्नी को गोली मार दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-बिहार की इस विधायक ने कर दी बड़ी मांग, कहा- 'नीतीश पर दर्ज हो हत्या का मामला'
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना में दो पक्षों का आपसी जमीन विवाद है, जिसमें ये घटना घटी है. फिलहाल घायल सन्नी को पटना के पीएमसीएच में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची 5 थानों की पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर वहां से हटाया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने हथियार का भय दिखाकर लोगों को हटा दिया.
इस दौरान इस घटना को अंजाम देकर भाग रहे उस अपराधी की बाइक घटनास्थल पर ही छूट गई, जिसको स्थानीय लोगों ने तोड़ दिया. मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर सबसे पहले कंकड़बाग थाना की पुलिस पहुंची और उसके बाद अन्य चार थानों की पुलिस ने पहुंचकर इस पूरे मामले का अनुसंधान शुरू कर दी. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल पुलिस अपराधी को गिरफ्तार करने में जुटी है.
वहीं, इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक युवक जो एक बाइक से इस पूरी घटना को अंजाम देकर भाग रहा था उसने दो गोलियां चलाई है. एक गोली सन्नी के गाल में जा लगी है. इस घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे अपराधी को जब लोगों ने दबोचना चाहा, तो वह अपनी बाइक छोड़कर भाग निकला. उसने चिरैयाटांड़ पुल से गुजर रहे एक स्कूटी सवार युवक को हथियार का भय दिखाकर उसकी स्कूटी छीन ली और उस से भाग निकला.