बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में बैखोफ अपराधियों ने जिम संचालक को मारी गोली, पुलिस का स्टिकर लगी बाइक से आए थे अपराधी - अपराधी ने जिम संचालक सन्नी को गोली मारी

पटना में जिम संचालक को एक अपराधी ने गोली मारी दी (Criminal Shot at Gym Operator in Patna). पुलिस का बोर्ड लगाए बाइक से आए एक अपराधी ने जिम संचालक सन्नी को गोली मारी है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है.

पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद
पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद

By

Published : Jan 21, 2022, 8:22 PM IST

पटना: राजधानी (Crime in Patna) पटना में अपराधी बेलगामहो गए हैं. इसकी बानगी लगातार देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में बाकरगंज स्वर्ण आभूषण दुकान में लूटकांड की घटना के महज कुछ देर के बाद ही पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क इलाके में सन्नी कुमार नाम के एक जिम संचालक को गोली मार दी गई. पुलिस बोर्ड का स्टिकर लगाकर बाइक से आए एक अपराधी ने सन्नी को गोली मार दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-बिहार की इस विधायक ने कर दी बड़ी मांग, कहा- 'नीतीश पर दर्ज हो हत्या का मामला'

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना में दो पक्षों का आपसी जमीन विवाद है, जिसमें ये घटना घटी है. फिलहाल घायल सन्नी को पटना के पीएमसीएच में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची 5 थानों की पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर वहां से हटाया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने हथियार का भय दिखाकर लोगों को हटा दिया.

इस दौरान इस घटना को अंजाम देकर भाग रहे उस अपराधी की बाइक घटनास्थल पर ही छूट गई, जिसको स्थानीय लोगों ने तोड़ दिया. मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर सबसे पहले कंकड़बाग थाना की पुलिस पहुंची और उसके बाद अन्य चार थानों की पुलिस ने पहुंचकर इस पूरे मामले का अनुसंधान शुरू कर दी. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल पुलिस अपराधी को गिरफ्तार करने में जुटी है.

वहीं, इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक युवक जो एक बाइक से इस पूरी घटना को अंजाम देकर भाग रहा था उसने दो गोलियां चलाई है. एक गोली सन्नी के गाल में जा लगी है. इस घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे अपराधी को जब लोगों ने दबोचना चाहा, तो वह अपनी बाइक छोड़कर भाग निकला. उसने चिरैयाटांड़ पुल से गुजर रहे एक स्कूटी सवार युवक को हथियार का भय दिखाकर उसकी स्कूटी छीन ली और उस से भाग निकला.

लोगों ने बताया कि इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले युवक का नाम निखिल है, जो मंदिरी इलाके का रहने वाला है. पूर्व से सन्नी के परिवार और निखिल के परिवार में जमीन का विवाद चल रहा था और इसी को लेकर आज निखिल ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कंकड़बाग थाना प्रभारी ने बताया है कि जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-बिहार के IG पीके दास ने पुलिस ट्रेनिंग पर उठाए सवाल, कहा- हमारा तरीका अब भी ब्रिटिशकालीन

ये भी पढ़ें-JDU से टकराव के बीच अमित शाह से मिल रहे हैं डिप्टी CM और BJP प्रदेश अध्यक्ष, बोले- NDA में सब ठीक है

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details