बिहार

bihar

ETV Bharat / city

वारदात को अंजाम देने से पहले कुख्यात अपराधी के भाई को पुलिस ने दबोचा, हथियार भी बरामद - bihar news

पटना में कुख्यात अपराधी के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Criminal Arrested in Patna) है. वो अपने दो साथियों के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में अपने घर पर मौजूद था. पुलिस ने उसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. बाकी उसके दो साथी मौके से फरार हो गए.

पटना में कुख्यात अपराधी के भाई को पुलसि ने गिरफ्तार किया
पटना में कुख्यात अपराधी के भाई को पुलसि ने गिरफ्तार किया

By

Published : Jan 13, 2022, 7:43 PM IST

पटना: राजधानी (Crime in Patna) पटना में एक अपराधी गिरफ्तार किया गया है. नौबतपुर पुलिस ने कुख्यात जटा सिंह के भाई को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. ये अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपने दो साथियों के साथ, हथियार और जिंदा कारतूस के साथ अपने घर पर जुटा था. पुलिस ने उसके घर शेखपुरा से हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

दरअसल, बिहार में इन दिनों अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. तो, दूसरी ओर अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार पुलिस प्रशासन क्षेत्र में गश्ती और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. इसी क्रम में राजधानी पटना से सटे नौबतपुर पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी. जब, गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटा पटना जिला का कुख्यात जट्टा सिंह का भाई मृत्युंजय को उसके घर शेखपुरा से हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

हालांकि, छापेमारी के दौरान अन्य दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. गिरफ्तार अपराधियों के पास पुलिस की टीम ने हथियार और भारी मात्रा में गोलियां बरामद की हैं. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. हालांकि, पुलिस को देखते हुए दो अन्य अपराधी मौके से फरार हो गए. पुलिस क्षेत्र में नाकेबंदी कर उनकी गिरफ्तारी में जुटी हुई है.

नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मृत्युंजय कुमार अपने साथियों के साथ किसी बड़े अपराधिक वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है. तभी, पुलिस ने दो पिस्टल, एक कट्टा और 31 जिंदा कारतूस के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया.

'गिरफ्तार अपराधी से कड़ाई से पूछताछ करने पर ये बात सामने आया है कि. जेल के अंदर से अपराधी जटा सिंह नौबतपुर, दानापुर, बिहटा, और उसके आसपास इलाकों में भूमाफिया के साथ मिलकर काम करता है. अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा दिलवाकर, पैसे वसूलने का नेटवर्क चला रहा था. और, इसी सिलसिले में जमीन पर कब्जा करने के मकसद से तीनों अपराधी जुटे थे.' -सम्राट दीपक, नौबतपुर थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष ने बताया कि भागने वाले अपराधी की पहचान हो गई है. भागने वाला अपराधी भरत और छोटे उपाध्याय हैं. जिसकी गिरफ्तारी के लिए, पुलिस उसके छिपने के संभावित ठिकाने पर छपेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-कोरोना के बीच वैशाली के 102 एंबुलेंस कर्मियों ने बढ़ाई चिंता, हड़ताल की धमकी से हड़कंप

ये भी पढ़ें-विदेश की नौकरी छोड़ सात समुंदर पार पहुंचाते हैं मखाने का अपना ब्रांड, स्टार्टअप से इस तरह बदली किस्मत

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details