पटना: राजधानी (Crime in Patna) पटना में एक अपराधी गिरफ्तार किया गया है. नौबतपुर पुलिस ने कुख्यात जटा सिंह के भाई को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. ये अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपने दो साथियों के साथ, हथियार और जिंदा कारतूस के साथ अपने घर पर जुटा था. पुलिस ने उसके घर शेखपुरा से हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट
दरअसल, बिहार में इन दिनों अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. तो, दूसरी ओर अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार पुलिस प्रशासन क्षेत्र में गश्ती और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. इसी क्रम में राजधानी पटना से सटे नौबतपुर पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी. जब, गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटा पटना जिला का कुख्यात जट्टा सिंह का भाई मृत्युंजय को उसके घर शेखपुरा से हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
हालांकि, छापेमारी के दौरान अन्य दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. गिरफ्तार अपराधियों के पास पुलिस की टीम ने हथियार और भारी मात्रा में गोलियां बरामद की हैं. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. हालांकि, पुलिस को देखते हुए दो अन्य अपराधी मौके से फरार हो गए. पुलिस क्षेत्र में नाकेबंदी कर उनकी गिरफ्तारी में जुटी हुई है.
नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मृत्युंजय कुमार अपने साथियों के साथ किसी बड़े अपराधिक वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है. तभी, पुलिस ने दो पिस्टल, एक कट्टा और 31 जिंदा कारतूस के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया.