बिहार

bihar

ETV Bharat / city

CPIML के विधायकों ने कहा- बिहार में भगवाकरण की हो रही कोशिश, नहीं करेंगे बर्दाश्त

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान पर सदन के भीतर से लेकर बाहर तक हंगामा हो रहा है. माले विधायकों ने कहा कि बिहार में भगवाकरण की कोशिश हो रही है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आगे पढ़ें पूरी खबर...

cpiml
cpiml

By

Published : Feb 28, 2022, 12:09 PM IST

Updated : Feb 28, 2022, 1:17 PM IST

पटना :बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. आज इसका दूसरा दिन है. सत्र के दूसरे दिन भी माले और कांग्रेस के सदस्यों ने जमकर विरोध प्रदर्शन (cpiml protest at bihar assembly) किया. विपक्षी सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. भाकपा माले के सदस्य समस्तीपुर में जदयू नेता की हत्या को लेकर सरकार पर आरोप लगा रहे थे. माले सदस्यों का कहना था कि सरकार का बीजेपीकरण हो गया है.

ये भी पढ़ें - हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा शख्स लेकिन मारकर गाड़ दिया, RJD का ट्वीट- '..फिर इंसान की बलि'


माले के सदस्यों ने जदयू के मृत नेता की पत्नी को 20 लाख मुआवजा देने की मांग भी की. माले विधायक संदीप सौरव का कहना था कि लगातार बीजेपी के नेता बयान देकर माहौल को खराब कर रहे हैं. बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने मुसलमानों के वोटिंग राइट्स को छीन लेने की बात कही है. इसपर आपत्ति जताते हुए माले विधायक ने कहा कि हम लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. माहौल खराब करने के मुद्दे पर कांग्रेस की तरफ से भी जमकर नारेबाजी की गई.

''पूरे बिहार में भगवाकरण की कोशिश चल रही है. भाजपा-आरएसएस के एजेंडे पर सरकार काम कर रही है. उसके खिलाफ हमलोग आवाज उठा रहे हैं. सबने देखा है कि जदयू नेता खलील रिजवी की हत्या की गयी. उनके शव को जला दिया गया. सरकार अबतक इसपर चुप है. हरि भूषण ठाकुर बचौल के बयान के बाद भी नीतीश सरकार चुप है. इस एजेंडा को हमलोग नहीं चलने देंगे. बिहार में ये साजिश नहीं चलेगी और ना ही हम इसे चलने देंगे.'' - संदीप सौरभ, पालीगंज विधायक

ये भी पढ़ें - मुसलमानों की वोटिंग राइट खत्‍म करने की MLA बचौल की मांग पर विपक्ष हमलावर, BJP ने दी सफाई

बता दें कि बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (Hari Bhushan Thakur) ने कहा था कि देश से मुलसमानों की वोटिंग राइट खत्‍म की जानी चाहिए. विधानसभा में विधायक अख्‍तरुल इमान के राष्ट्रगीत न गाने पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए उन्होंने कहा था कि ऐसे लोगों की भारत को अफगानिस्‍तान बनाने की कोशिश है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : Feb 28, 2022, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details