पटना :बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. आज इसका दूसरा दिन है. सत्र के दूसरे दिन भी माले और कांग्रेस के सदस्यों ने जमकर विरोध प्रदर्शन (cpiml protest at bihar assembly) किया. विपक्षी सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. भाकपा माले के सदस्य समस्तीपुर में जदयू नेता की हत्या को लेकर सरकार पर आरोप लगा रहे थे. माले सदस्यों का कहना था कि सरकार का बीजेपीकरण हो गया है.
ये भी पढ़ें - हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा शख्स लेकिन मारकर गाड़ दिया, RJD का ट्वीट- '..फिर इंसान की बलि'
माले के सदस्यों ने जदयू के मृत नेता की पत्नी को 20 लाख मुआवजा देने की मांग भी की. माले विधायक संदीप सौरव का कहना था कि लगातार बीजेपी के नेता बयान देकर माहौल को खराब कर रहे हैं. बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने मुसलमानों के वोटिंग राइट्स को छीन लेने की बात कही है. इसपर आपत्ति जताते हुए माले विधायक ने कहा कि हम लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. माहौल खराब करने के मुद्दे पर कांग्रेस की तरफ से भी जमकर नारेबाजी की गई.
''पूरे बिहार में भगवाकरण की कोशिश चल रही है. भाजपा-आरएसएस के एजेंडे पर सरकार काम कर रही है. उसके खिलाफ हमलोग आवाज उठा रहे हैं. सबने देखा है कि जदयू नेता खलील रिजवी की हत्या की गयी. उनके शव को जला दिया गया. सरकार अबतक इसपर चुप है. हरि भूषण ठाकुर बचौल के बयान के बाद भी नीतीश सरकार चुप है. इस एजेंडा को हमलोग नहीं चलने देंगे. बिहार में ये साजिश नहीं चलेगी और ना ही हम इसे चलने देंगे.'' - संदीप सौरभ, पालीगंज विधायक