पटना:भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन (Singer Lata Mangeshkar Death) हो गया. उनके निधन पर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. बिहार में भी राजनीतिक दल भाकपा माले ने गहरा शोक (CPIML Leader On Lata Mangeshkar Demise) और दुख व्यक्त किया है. भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि, स्वर कोकिला लता मंगेशकर स्वर सम्राज्ञी थी. विभिन्न भाषाओं में उन्होंने हजारों गीतों को अपनी आवाज दी है.
ये भी पढ़ें-लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक, आधा झुका रहेगा राष्ट्रध्वज
वहीं, भाकपा माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि, लता मंगेशकर की क्षमता का कोई गायिका या गायक उनकी नजर में अब तक नहीं है और लता मंगेशकर का निधन होना संगीत की दुनिया में देश और दुनिया के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनके निधन से संगीत की दुनिया में खाली हुआ जगह भरने में सालों लगेंगे. उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर ने सभी भावों में गाने गाए हैं, प्रेम प्रीत हो या देश प्रेम के गीत, वीरह के गीत हो या उत्साह के गीत तमाम भावों में विभिन्न भाषाओं में होने गीत गाए हैं और उनके सभी गाने सदाबहार हैं. आज लता मंगेशकर का देहांत हुआ है लेकिन वह आने वाली अगली कई पीढ़ियों तक अपनी गीतों के माध्यम से अमर रहेंगीं. उन्होंने कहा कि, लता मंगेशकर के निधन पर अपने और पूरी पार्टी भाकपा माले गहरा शोक व्यक्त करते हैं और लता मंगेशकर को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.