पटनाः सीपीआई के नेशनल सेक्रेटरी अतुल अंजान ने देश में विपक्ष की कमजोर हालत के लिए प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया (Atul Anjan Statement On National Congress) है. इस पर उन्होंने कहा कि प्रमुख विपक्षी दल के पास 3 वर्षों से कोई स्थाई नेशनल प्रेसिडेंट नहीं है और इंटरीम प्रेसिडेंट के भरोसे कांग्रेस पार्टी चल रही है. इसके साथ ही उन्होंने बिहार के बदले हुए राजनीतिक समीकरण का स्वागत करते हुए कहा है कि इस राजनीतिक घटना ने राष्ट्रीय राजनीति की दिशा बदल दी है. उन्होंने कहा कि बेहतर विपक्षी एकजुटता के लिए नीतीश कुमार का रोल बहुत अहम है. लेकिन नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार (Nitish Kumar Prime Ministerial Candidate)हैं या नहीं इस सवाल का जवाब चुनाव के समय मिलेगा. अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी.
पढ़ें-मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान, नीतीश कुमार एक दिन लाल किले पर फहराएंगे तिरंगा
बिहार में भाजपा के अश्वमेघ यज्ञ को तोड़ा गयाःअतुल अंजान (CPI National Secretary Atul Anjan ) ने शुक्रवार को पटना के जन शक्ति भवन स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता किया और उन्होंने बताया कि बिहार सत्ता परिवर्तन अत्यंत आवश्यक था. यहां भाजपा के अश्वमेघ यज्ञ को तोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि बिहार के इस राजनीतिक परिवर्तन का राष्ट्रव्यापी संदेश दिया है. जिस प्रकार आडवाणी के रथ यात्रा को लालू यादव ने रोका था, उसी प्रकार बिहार ने एक बार फिर से इतिहास दोहराया है.
केंद्र की गलत नीतियों के कारण देश में बेतहाशा बढ़ी है महंगाईःअतुल अंजान ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बेतहाशा महंगाई बढ़ रही है. विदेशी मुद्रा भंडारण कम हो रहा है और देश पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है. स्थिति ऐसी आ गई है कि यदि 2024 में कोई सरकार बनती है तो उसे सरकार चलाना मुश्किल होगा. उन्होंने कहा कि आज देश के रक्षा मंत्री चीन के बारे में बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं. ऐसे में वह केंद्र सरकार को चुनौती देते हैं कि वह चीन को लेकर एक श्वेत पत्र जारी करे. बताएं कि क्या कंडीशन है और चीन ने भारत के कितने जमीन के हिस्सों पर कब्जा किया है. अरुणाचल प्रदेश में घुसकर चीन ने गांव बसा लिया है. इन सभी बातों पर सरकार श्वेत पत्र जारी करें और सरकार बताए कि इस पर भारत सरकार क्यों खामोश है.
भारत के लघु उद्योग चीनी सामान के कारण बर्बाद हो रहे हैंः उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी का आदमी चीन के कम्युनिस्ट पार्टी के खिलाफ बोल रहा है क्योंकि वह कांग्रेस पार्टी चीन की है और वह भारत की कम्युनिस्ट पार्टी हैं तो भारत की हित की बात करेंगे. चीन के साथ बैलेंस ऑफ पेमेंट नहीं है और भारत चीन से 106 बिलियन डॉलर का सामान आयात कर रहा है जबकि 38 से 40 बिलियन डॉलर का सामान ही निर्यात कर रहा है. चीनी सामान के अत्यधिक प्रभुत्व का नतीजा है कि भारत के लघु उद्योग बर्बाद हो रहे हैं और घर में कपड़ा सुखाने के लिए बांधने वाला रस्सी से लेकर भगवान के पोस्टर तक सब चीन से आ रहे हैं.
देश को बचाने के लिए विपक्ष का एकजुट होना जरूरीःअतुल अंजान ने कहा कि उन सब तमाम स्थितियों से देश को उबारने और बचाने के लिए समूचे विपक्ष का एकजुट होना आवश्यक है लेकिन इसमें समस्या आ रही है कि विपक्ष की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस पार्टी यह खुद ही चरमराई हुई पड़ी हुई है. आज 3 साल से अधिक समय हो गया लेकिन कांग्रेस पार्टी का प्रेसिडेंट इंटरीम है और अभी भी तय नहीं है कि प्रेसिडेंट स्थाई रूप से कौन बनेगा. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के नहीं चुने जाने के कारण भारतीय जनता पार्टी देश भर में मजबूत हो रही है और उनका मनोबल बढ़ा हुआ है.
देशभर में सारा लूट विपक्षी पार्टी के नेताओं ने ही किया?अतुल अंजान ने कहा कि बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद जिस प्रकार से सीबीआई की रेड पड़ रहे हैं. ऐसे में वह पूछना चाहेंगे कि क्या सारा लूट देशभर में विपक्षी पार्टी के नेताओं ने किया है और भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता ईमानदार हैं, कोई बेईमान नहीं है.
भाजपा नेताओं की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की मांगः उन्होंने कहा कि उनकी नीतीश कुमार से और बिहार की नई सरकार से मांग है कि जिस प्रकार बिहार में भाजपा नेताओं के अवैध प्रॉपर्टीज और अवैध मकान है उस पर बुलडोजर कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि वह नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से अपील करेंगे कि अपनी सरकार में एसआईटी को तेज करें जो यह पता लगाएं कि भाजपा नेताओं की अवैध प्रॉपर्टी कहां है और उस पर यूपी और एमपी की तर्ज पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाए. ताकि लोगों में सरकार के प्रति विश्वास बने. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव यदि बुलडोजर नहीं चलाते हैं भाजपा के उन नेताओं पर जिनके पास अवैध संपत्ति है ऐसे में इसका साफ मतलब है कि उन लोगों में नैतिक साहस की घोर कमी है.
दूसरे धर्मों पर टिप्पणी करने वालों पर स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होःआज विपक्ष को एक मजबूत आवाज की आवश्यकता है, सांप्रदायिकता के खिलाफ आवाज उठाने की आवश्यकता है, किसी धर्म विशेष के श्रेष्ठ को गाली देना गलत है और इतना ही गलत सर तन से जुदा का नारा है और ऐसे जो लोग कहते हैं वह गलत है. अगर कोई किसी धर्म के भगवान और पैगंबर पर अनुचित टिप्पणी करता है तो उसके लिए स्पेशल कोर्ट बने और कानूनी कार्रवाई की जाए लेकिन सर तन से जुदा सभ्य समाज में बर्दाश्त नहीं. वह राजस्थान सरकार से भी मांग करेंगे कि उदयपुर मामले में स्पेशल कोर्ट बना करके ट्रायल किया जाए और दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिले ताकि दूसरों के लिए सबक बने.
विजयवाड़ा में 14 से 18 अक्टूबर को सीपीआई का महाअधिवेशनःबताते चलें कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का महाअधिवेशन 14 से 18 अक्टूबर 2022 के बीच आंध्र प्रदेश की विजयवाड़ा में आयोजित किया जा रहा है और इससे पहले 18 से 21 सितंबर के बीच बांका में राज्य सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. पार्टी के महाधिवेशन में 800 से अधिक सदस्य शामिल होंगे और इसमें 26 देशों के कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.
पढ़ें- ललन सिंह ने क्यों कहा.. नीतीश कुमार को हम PM के रूप में देखना पसंद नहीं करते