पटना:भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ( CPI ML general secretary Dipankar Bhattacharya ) ने बुधवार को यहां कहा कि पांच राज्यों में होने वाला चुनाव काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि भाकपा-माले यूपी, उत्तराखंड व पंजाब में चुनाव ( Assembly Election 2022 ) लड़ेगी. उन्होंने यह भी बताया कि यूपी में समाजवादी पार्टी से भाकपा माले की बातचीत चल रही है और हमें उम्मीद है कि यूपी को योगी राज से मुक्ति दिलाने के लिए एक व्यापक गठबंधन बनेगा.
ये भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनाव: हम ने 2 सीटों पर ठोका दावा, कहा- किसी भी हाल में अपना कैंडिडेट उतारेंगे
दीपांकर भट्टाचार्य ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यूपी में बदलाव की आकांक्षा लोगों में है. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में आकर जहां मामला फंसा था और हम जीतते-जीतते रह गए थे. उससे यूपी ने बहुत कुछ सीखा है और इस बार भाजपा को कोई मौका नहीं मिलने वाला है.
उन्होंने कहा कि योगी राज को खत्म करना और रोजगार बड़ा मुद्दा है. उन्होंने कहा कि यह यूपी चुनाव आंदोलन में तब्दील होगा. माले नेता ने कहा कि यही माहौल उतराखंड में है. जबकि पंजाब के चुनाव में किसान आंदोलन की आवाज चुनाव में सुनी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का जवाब एसपीजी, केंद्र सरकार, गृह मंत्रालय को देना है. लेकिन इसे पंजाब पर थोपा जा रहा है.