पटनाःदेश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ भाकपा माले ने पटना के फुलवारी शरीफ में विरोध प्रदर्शन (CPI ML Protest In Patna against Inflation in the country) किया. फुलवारी के ईशापुर से भगत सिंह चौक तक सीपीआई कार्यकर्ताओं ने बैनर लेकर मार्च किया. इस दौरान मार्च में शामिल नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ नारा बुलंद किया. मौके पर सैकड़ों की संख्या में माले कार्यकर्ता और आम लोग मौजूद थे.
पढ़ें- उफ्फ ये महंगाई! पेट्रोल-डीजल और सिलेंडर के साथ-साथ खाने की चीजों के दाम में भी लगी 'आग'
भगत सिंह चौक के पास पहुंचकर नुक्कड़ सभाः भगत सिंह चौक पर पहुंचकर भाकपा माले नेताओं ने नुक्कड़ सभा कर महंगाई की नीति पर सरकार के रवैये पर हमला बोला है. इस दौरान नेताओं ने देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की मूल्य वृद्धि को नियंत्रित करने की मांग की. भाकपा माले नेताओं ने बढ़ती महंगाई के लिए बिहार सरकार और केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया.