पटना: 'कंडोम' वाले बयान पर महिला एवं बाल विकास निगम की डायरेक्टर हरजोत कौर की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. शुक्रवार को भाकपा माले की ओर से पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता की गई और हरजोत कौर के इस्तीफे की मांग की गई. पार्टी के विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि प्रिया कुमारी नाम की छात्रा ने बेहद महत्वपूर्ण सवाल किए थे और अपने हक के लिए सवाल किए थे लेकिन उस पर कंडोम की मांग किए जाने से लेकर पाकिस्तान चले जाने तक की बात कर देना बताता है कि सरकारी अधिकारी गरीबों का उपहास उड़ा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः 'मैं खरीद सकती हूं पैड, वहां किसी से लड़ने नहीं गई थी': IAS के 'कंडोम' वाले बयान से चर्चा में आई छात्रा
कंडोम शब्द के इस्तेमाल अश्लील माना जाताः महबूब आलम ने कहा कि प्रदेश में आज भी सार्वजनिक तौर पर कंडोम शब्द के इस्तेमाल को अश्लील माना जाता है, भले ही टेलीविजन पर कितने भी इसको लेकर प्रचार-प्रसार क्यों ना हो जाए. महबूब आलम ने कहा कि सशक्त बेटियां समृद्धि विहार कार्यक्रम में बच्ची ने अपने हित को लेकर बेहद महत्वपूर्ण सवाल किया था लेकिन इस पर सरकार के अधिकारी जो महिला विकास निगम की डायरेक्टर हैं उनका बयान बेहद गैर जिम्मेदाराना है. वह सरकार से मांग करते हैं कि अधिकारी पर जांच का नाटक बंद किया जाए और उनका अविलंब इस्तीफा लिया जाए.
भाजपा के विचारों का समर्थनः महबूब आलम ने कहा हरजोत कौर अपने बयान से आरएसएस और भाजपा के विचारों का समर्थन कर रही हैं. गरीबों का उपहास उड़ा रही हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी ने बच्चियों के एक सवाल पर पाकिस्तान चले जाने का सुझाव दिया जो बेहद खराब है. भाजपा के नेता इस प्रकार की बयान बाजी करते हैं. ऐसे में कहीं ना कहीं यह अधिकारी भाजपा के विचारों को प्रमोट कर रही है. उन्हें अहसास होना चाहिए कि प्रदेश में भाकपा माले समर्थित महागठबंधन की सरकार है. वह हरजोत कौर जैसे अधिकारियों की इस्तीफा चाहते हैं.
"बच्चियों के एक सवाल पर पाकिस्तान चले जाने का सुझाव दिया जो बेहद खराब है. भाजपा के नेता इस प्रकार की बयान बाजी करते हैं. ऐसे में कहीं ना कहीं यह अधिकारी भाजपा के विचारों को प्रमोट कर रही है. हरजोत कौर जैसे अधिकारियों की इस्तीफा चाहते हैं"- महबूब आलम, भाकपा माले विधायक दल के नेता
इसे भी पढ़ेंः 'कल को कंडोम भी' वाले बयान पर बुरी फंसी IAS हरजोत कौर, जानें बवाल से लेकर SORRY तक की पूरी कहानी
गरीबी का उपहास उड़ायाः भाकपा माले के महिला संगठन एपवा की अध्यक्ष मीना तिवारी ने कहा कि महिला एवं बाल विकास निगम की डायरेक्टर हरजोत कौर के बयान से साफ झलकता है कि वह गरीब बेटियों का उपहास उड़ा रही हैं. मीना तिवारी ने कहा कि बच्चियों ने वाजिब सवाल किया था लेकिन हरजोत कौर ने कह दिया कि क्या आपके घर में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय हैं, कहीं ना कहीं यह सवाल उस बच्ची की गरीबी का उपहास था. बयान के क्रम में ही उन्होंने बच्चियों को कह दिया कि वह पाकिस्तान चले जाएं यह अनुचित है. हरजोत कौर के उस बयान के बाद अपने सशक्तिकरण को लेकर बच्चियों ने कई सवालों को नहीं पूछ पाया ऐसे में वह सरकार से मांग करती है कि महिला एवं बाल विकास निगम के डायरेक्टर पद से हरजोत कौर का इस्तीफा लिया जाए.
"महिला एवं बाल विकास निगम की डायरेक्टर हरजोत कौर के बयान से साफ झलकता है कि वह गरीब बेटियों का उपहास उड़ा रही हैं. बच्चियों ने वाजिब सवाल किया था लेकिन हरजोत कौर ने कह दिया कि क्या आपके घर में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय हैं". -मीना तिवारी,अध्यक्ष,एपवा