पटनाः स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3 हजार 416 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 68 हजार 148 पर पहुंच गया है. संक्रमण से अब तक 369 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.
3 हजार 416 नए मामलों की पुष्टि
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार के सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. 3 हजार 416 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 68 हजार 148 हो गई है.
अब तक 7 लाख 39 हजार 078 सैंपल्स की जांच
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 51 हजार 924 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. इस तरह अब तक कुल 7 लाख 39 हजार 078 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 1हजार 610 लोग स्वस्थ हुए हैं, अब तक कुल 42 हजार 370 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हजार 992 है. जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 65.45 फीसदी है.
अनलॉक-3.0 के बीच लॉकडाउन लागू
सरकार ने फरमान जारी किया है कि बिहार में लॉकडाउन 16 अगस्त तक रहेगा. हालांकि अनलॉक-3.0 भी लागू है. लेकिन इस दौरान लॉकडाउन का भी सख्ती से पालन किया जाएगा. लॉकडाउन से इमरजेंसी सेवा को बाहर रखा गया है. रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. इस लॉकडाउन में निर्माण कार्य वाले क्षेत्रों को छूट मिली है. मालवाहक वाहनों को भी लॉकडाउन में पूरी तरह छूट मिली है. वहीं, फ्लाइट और ट्रेनें भी चल रही हैं. जबकि बस का परिचालन बंद कर दिया गया है. ऑटो टैक्सी चल रहे हैं.