बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में कोरोना संक्रमण से अब तक 369 लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 68 हजार के पार - covid-19 update in Bihar

सरकार ने फरमान जारी किया है कि बिहार में लॉकडाउन 16 अगस्त तक रहेगा. हालांकि अनलॉक-3.0 भी लागू है. लेकिन इस दौरान लॉकडाउन का भी सख्ती से पालन किया जाएगा. लॉकडाउन से इमरजेंसी सेवा को बाहर रखा गया है.

COVID-19 update in Bihar
COVID-19 update in Bihar

By

Published : Aug 6, 2020, 4:07 PM IST

पटनाः स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3 हजार 416 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 68 हजार 148 पर पहुंच गया है. संक्रमण से अब तक 369 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.

3 हजार 416 नए मामलों की पुष्टि
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार के सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. 3 हजार 416 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 68 हजार 148 हो गई है.

अब तक 7 लाख 39 हजार 078 सैंपल्स की जांच
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 51 हजार 924 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. इस तरह अब तक कुल 7 लाख 39 हजार 078 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 1हजार 610 लोग स्वस्थ हुए हैं, अब तक कुल 42 हजार 370 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हजार 992 है. जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 65.45 फीसदी है.

अनलॉक-3.0 के बीच लॉकडाउन लागू
सरकार ने फरमान जारी किया है कि बिहार में लॉकडाउन 16 अगस्त तक रहेगा. हालांकि अनलॉक-3.0 भी लागू है. लेकिन इस दौरान लॉकडाउन का भी सख्ती से पालन किया जाएगा. लॉकडाउन से इमरजेंसी सेवा को बाहर रखा गया है. रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. इस लॉकडाउन में निर्माण कार्य वाले क्षेत्रों को छूट मिली है. मालवाहक वाहनों को भी लॉकडाउन में पूरी तरह छूट मिली है. वहीं, फ्लाइट और ट्रेनें भी चल रही हैं. जबकि बस का परिचालन बंद कर दिया गया है. ऑटो टैक्सी चल रहे हैं.

स्कूल-कॉलेज अब भी रहेंगे बंद
इसके अलावा सभी धार्मिक स्थल, स्कूल-क़ॉलेज, कोचिंग संस्थान बन्द रहेंगे. किसी तरह के धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक जमावड़े पर पूरी तरह से रोक लगी होगी. नियम तोड़ा तो कानूनी कार्रवाई होगी. पार्क और जिम जैसे स्थान पर ताले जड़े रहेंगे.

हवाई और ट्रेन टिकट होगा पास
सरकारी कार्यालय के कर्मी मेडिकल कर्मी और अन्य इमरजेंसी सेवा से जुड़े हुए लोग आई कार्ड के माध्यम से आवागमन करेंगे. वहीं, हवाई यात्रा या ट्रेन यात्रा करने वाले लोगों के लिए उनकी टिकट ही पास का काम करेगी. लॉकडाउन के दौरान जरूरी काम से बाहर निकलने वालों को मास्क पहनने और सोशल डिसटेंसिंग का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है.

दो पाली में खुलेगीं दुकानें
लॉकडाउन के चलते जिले के सभी धार्मिक स्थलों को बंद रखने का आदेश है. लॉकडाउन के दौरान जरूरत के सामान वाली दुकानें एक दिन में दो चरणों में खोलने की इजाजत है. फल सब्ज़ी, मांस-मछली की दुकानें सुबह 6 से सुबह 10 बजे तक खुल रही हैं. दूसरी पाली में दुकानें शाम 4 से 7 तक ही खुल रही हैं.

लॉकडाउन का सख्ती से पालन
मुख्य सचिव दीपक कुमार और पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने सभी जिलाधिकारियों और एसएसपी-एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया था. यही वजह है कि लॉकडाउन में नियम तोड़ने वालों और लापरवाही बरतने वालों के साथ सख्त कार्रवाई की जा रही है. साथ ही जुर्माना भी वसूला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details