पटना:कई राज्यों में कोरोना संक्रमण ( Corona ) के मामले बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए बिहार भी अलर्ट पर है. बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 जांच की व्यवस्था पटना जंक्शन ( Patna Junction ) पर स्वास्थ्य विभाग ( Bihar Health ) के द्वारा कर दिया गया है. जहां पर 4 स्वास्थ कर्मी तैनात रहते हैं और आने-जाने वाले यात्रियों की कोविड-19 जांच एंटीजन किट के माध्यम से करते हैं. वह इस कड़ी में आज सुबह से लेकर संध्या 5 बजे तक 300 यात्रियों की कोविड-19 टेस्ट किया गया.
पटना जंक्शन पर केरल और महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. हालांकि पटना जंक्शन पर जैसे हैं दिल्ली, गुजरात से भी जो स्पेशल ट्रेनें पहुंच रहीं हैं, उन यात्रियों को कतार वध करवा करके भी टेस्ट कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- पटना की 'लुटेरी Girlfriend' का साथी हाजीपुर से गिरफ्तार, लेफ्टी है नाम
रविवार को 300 यात्रियों की जांच हुई है, लेकिन किसी भी यात्री में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखे हैं. पूर्व मध्य रेल के सभी रेलवे स्टेशनों पर कोविड-19 जांच का व्यवस्था कर दिया गया है. जहां पर यात्रियों के एंटीजन कीट के माध्यम से जांच किया जा रहा है.