बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुंह पर नकाब बांधकर चलना कभी थी महिलाओं की मजबूरी, लेकिन आज है FASHION - कपड़े बांधकर चलने का क्रेज

लड़कियों के अनुसार, जब भी वह घर से बाहर निकलती हैं तो अपने चहरे पर नकाब जरूर बांधती है. ताकि वह उसकी रक्षा कर सके. इस गर्मी के मौसम में वे अपने चेहरे का खास ध्यान रखती हैं.

कॉलेज की छात्राएं

By

Published : Aug 22, 2019, 12:07 AM IST

पटना:एक समय ऐसा था जब मुंह ढककर चलना महिलाओं की मजबूरी थी. मगर आज चेहरे पर नाकाब बांधना एक ट्रेंड सा हो गया है. शहर की लड़कियों में अपने चेहरे पर कपड़े बांधकर चलने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. लड़कियां इसे फैशन के तौर पर इस्तेमाल कर रही हैं.

कॉलेज की छात्राएं

नकाब से होते हैं अनेक फायदे
ईटीवी भारत की टीम ने जब इस बारे में लड़कियों से बात की तो उन्होंने बताया कि चेहरे पर कपड़ा बांधने से उन्हें अनेकों फायदे होते हैं. उनकी स्कीन चीलचीलाती धूप में जलने से बचती है. साथ ही प्रदूषण से भी बचाव होता है.

मुंह पर नकाब बांधना महिलाओं के बीच फैशन

चहरे का रखती हैं खास ख्याल
लड़कियों के अनुसार, जब भी वह घर से बाहर निकलती हैं तो अपने चहरे पर नकाब जरूर बांधती है. ताकि वह उसकी रक्षा कर सके. इस गर्मी के मौसम में वे अपने चेहरे का खास ध्यान रखती हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

क्या कहते हैं बुद्धिजीवी
लेकिन समाज के बुद्धिजीवियों की मानें तो यह प्रचलन ठीक नहीं है. चेहरे पर कपड़ा बांध कर चलना सामाजिक हित और कानूनी तौर पर गलत होगा. चेहरा वही ढकते हैं जो कमजोर इंसान होते हैं. गलत नियत वाले लोग ही चेहरे को ढक कर चलते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details