बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: प्रेम प्रसंग में जीजा-साली ने गंगा में लगाई छलांग - उमानाथ घाट

मृतक के फुफेरे भाई ने बताया कि अपनी नाबालिग साली से कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ दिनों पहले दोनों घर से गायब हो गए थे. दोनों के परिजन कई दिनों से उनकी तलाश कर रहे थे.

गंगा मे छलांग

By

Published : Sep 14, 2019, 12:03 PM IST

पटना: राजधानी के बाढ़ थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग के चलते जीजा-साली ने नदी में छलांग लगा दी. दोनों को नदी में कूदता देख इलाके के लोगों ने पुलिस को सूचना दी है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से शव की खोज में जुटी है.

घाट से बरामद प्रेमी युगल की चप्पलें

देखते ही देखते लगा दी छलांग
इलाके के लोगों ने बताया की एक लड़का और लड़की उमानाथ घाट के पास काफी देर से खड़े होकर बात कर रहा था. जिसके कुछ देर बाद देखते ही देखते दोनों ने एक साथ नदी में छलांग लगा दी. यह देख घाट पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. दोनों को डूबता देख लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस को घाट के पास से दोनों की चप्पलें बरामद हुई हैं. फिलहाल पुलिस गोताखोरों की मदद से शव की तलाश में जुटी है. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जीजा-साली ने लगाई गंगा मे छलांग

कई सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
मृतक के फुफेरे भाई ने बताया कि उसका अपनी नाबालिग साली से कई सालों से कथित प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ दिनों पहले दोनों घर से गायब हो गए थे. परिजन कई दिनों से दोनों की तलाश कर रहे थे. जिन्होंने आज उमानाथ घाट पर गंगा में कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस शव की तलाश कर रही है. वहीं, घटना से दोनों के घर में मातम पसरा हुआ है.

घटनास्थल पर तैनात पुलिसकर्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details