पटना:पूरा देश आज 73वां गणतंत्र दिवस (Country is celebrating 73rd Republic Day today) मना रहा है. गणतंत्र दिवस पर आज पूरे भारत में खुशी और जोश की लहर है. राजधानी पटना में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. कोरोना काल के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग के तहत सभी विभागों, कार्यालयों और पार्टी दफ्तरों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन किया. मौके पर सेवा दल के सदस्यों ने राष्ट्रगान गाकर झंडे की सलामी दी.
ये भी पढ़ें-Republic Day : RFC में शान से लहराया तिरंगा, चेयरमैन रामोजी राव ने किया झंडोत्तोलन
सदाकत आश्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे. इस दौरान मदन मोहन झा ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड और तेजस्वी यादव के आवास पोलो रोड में तेजप्रताप यादव ने झंडोत्तोलन किया. गौरतलब है कि तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी कोई भी पटना में नहीं हैं. यही कारण रहा कि तेजप्रताप को ही आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन करना पड़ा. राबड़ी आवास में झंडोत्तोलन में पहली बार तेजप्रताप के साथ जगदानन्द सिंह भी दिखे.
राजद कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया. मौके पर राजद के कई विधायक भी मौजूद रहे. इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रगान गाकर झंडे की सलामी दी. वहीं, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कार्यलय में भी झंडोत्तोलन किया गया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रफ्फुल मांझी ने झंडोत्तोलन किया. हम कार्यलय में हुए झंडोत्तोलन में मंत्री संतोष मांझी, प्रवक्ता विजय यादव सहित कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.