बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में सीटी यूनिवर्सिटी के काउंसलिंग सेंटर का उद्घाटन, सभापति बोले- इससे छात्रों को होगा फायदा - Counseling Center Inauguration of CT University

पटना में सीटी यूनिवर्सिटी के काउंसलिंग सेंटर (CT University Counseling Center in Patna) की शुरुआत की गई. विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह (Awadhesh Narayan Singh) ने इसका उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'स्किल डेवलपमेंट कोर्स (Skill Development Course) से बिहारी छात्रों को फायदा होगा.'

अवधेश नारायण सिंह
अवधेश नारायण सिंह

By

Published : Dec 5, 2021, 3:43 PM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना में कुर्जी मोड़ के पास सीटी यूनिवर्सिटी लुधियाना का काउंसलिंग सेंटर का शुभारंभ (Counseling Center Inauguration of CT University) हुआ है. काउंसलिंग सेंटर का उद्घाटन बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने किया है. उद्घाटन के बाद सभापति ने कहा कि सीटी यूनिवर्सिटी में कई स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज (Many skill development courses in CT University) हैं. निश्चित तौर पर इसका फायदा बिहारी के छात्रों को होगा.

ये भी पढ़ें-'भ्रष्टाचार को शिष्टाचार का नाम दे रहे NDA नेता, यूनिवर्सिटी मामले में BJP और JDU की मिलीभगत'

''यूनिवर्सिटी में नामांकन करवाने के लिए पहले बिहारी छात्रों को लुधियाना जाना होता था, लेकिन अब घर बैठे-बैठे बिहार में ही छात्रों का काउंसलिंग होगा. काउंसलिंग के अनुसार स्किल डेवलपमेंट कोर्सेस में छात्रों का एडमिशन भी होगा. इसका काउंसलिंग केंद्र खुलने से बिहारी स्टूडेंट्स लाभान्वित होंगे.''-अवधेश नारायण सिंह, सभापति, बिहार विधान परिषद

देखें रिपोर्ट

इस दौरान सिटी यूनिवर्सिटी लुधियाना के वीसी डॉक्टर हर्ष सदावर्ते ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा बिहार के छात्र हमारे यहां से स्किल डेवलपमेंट का कोर्स करें, इसलिए हमने पटना में काउंसलिंग सेंटर खोला है. बिहार की अन्य जगहों पर भी काउंसलिंग की व्यवस्था हम करेंगे और जितना हो सकेगा बिहारी छात्रों को एडमिशन फी में भी छूट दी जाएगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details