पटना:बिहार के 19 नगर निगमों समेत कुल 263 नगर निकायों में अब मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव (election of Mayor Deputy Mayor in Bihar) होगा. इसका सीधा मतलब यह हुआ कि अब वार्ड पार्षद के बजाए सीधे जनता ही मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव करेगी. इस नई व्यवस्था से कई तरह की परेशानियों से निजात मिल जाएगी. आए दिन किसी ना किसी नगर निगम में मेयर या डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की खबर आती है. अब जब जनता सीधे मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव करेगी तो अविश्वास प्रस्ताव का सिस्टम भी खत्म हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: पटना में कोरोना पॉजिटिव 3 महिलाओं ने बच्चों को दिया जन्म, जानें नवजातों की रिपोर्ट
दरअसल, नए नियम के तहत अब वार्ड पार्षद मेयर या डिप्टी मेयर का चुनाव नहीं कर सकेंगे. यह चुनाव सीधे जनता करेगी. बिहार के 19 नगर निगमों और 244 नगर निकायों में सभापति, उपसभापति के चुनाव में भी यही व्यवस्था लागू हो जाएगी. इसी वर्ष नगर निकाय के चुनाव अप्रैल-मई में होने वाले हैं. सरकार इसे प्राथमिकता के तौर पर लागू करने की कोशिश में है. इसी वजह से कैबिनेट की स्वीकृति के बाद प्रस्ताव राजभवन भेजा गया है. इन सबके बीच बजट सत्र में सरकार इस विधेयक को पास कराने की तैयारी में भी है.
बिहार के विधि मंत्री प्रमोद कुमार (Bihar Law Minister Pramod Kumar) ने ईटीवी भारत को बताया कि आए दिन अलग-अलग नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने और इसमें भ्रष्टाचार के खेल की बात सामने आती है. जब मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव मुखिया की तरह ही जनता करेगी तो इस पर रोक लग जाएगी. विकास के कार्य भी तेजी से हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि बजट सत्र में हम इस संशोधन विधेयक को प्राथमिकता से पास कराएंगे और इसी वर्ष जिन नगर पालिकाओं के चुनाव होने हैं, उसमें नई व्यवस्था के तहत ही चुनाव होगा.