पटना: पिछले 9 सालों से हर साल राजधानी के दरोगा राय पथ स्थित महाराष्ट्र मंडल में गणेश चतुर्थी उत्सव काफी धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन, इस साल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर कार्यक्रम का आयोजन छोटे स्तर पर किया गया.
कोरोना वायरस के कारण सामान्य आयोजन
महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष संजय भोंसले ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस साल लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर भव्य कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया. हालांकि गणपति बप्पा की पूजा पूरे विधि विधान से ही की जाएगी.
ऑनलाइन फेसबुक दर्शन कर सकते हैं लोग
परिसर में भीड़ ना लगे इसके लिए संजय भोसले ने लोगों से अपील की है कि लोग घर पर रह कर की ऑनलाइन फेसबुक लाइव के माध्यम से बप्पा के दर्शन करें. महाराष्ट्र मंडल पटना के फेसबुक पेज पर सुबह 10 बजे और शाम 7 बजे की आरती रोजाना लाइव की जाएगी, ताकि लोग बप्पा के दर्शन कर सके और उनकी आरती भी देख सकें.
7 के बजाए 5 दिन का कार्यक्रम
राजधानी स्थित महाराष्ट्र मंडल में प्रतिवर्ष बड़े ही धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई जाती थी. हर साल गणपति की मूर्ति लाल बाग से आती थी और उसमें कुछ ना कुछ खास होता था. कार्यक्रम का आयोजन 7 दिनों तक किया जाता था लेकिन, इस वर्ष 5 दिन के लिए ही कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.