पटना: विशेषज्ञ नवंबर दिसंबर में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफे की आशंका जता रहे हैं. इसी बीच एक बार फिर से राजधानी पटना में हाल के दिनों में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. नए मामलों में भी इजाफा देखने को मिला है. डॉक्टर भी कहीं ना कहीं यह आशंका जताने लगे हैं कि ये सेकंड वेव की इंडिकेशन है.
पटना: सिविल सर्जन कार्यालय में बढ़ने लगे कोरोना वायरस के मामले, 2 दिनों में 4 कर्मचारी संक्रमित
पिछले तीन-चार दिनों में राजधानी में कोरोना वायरस के 200 से अधिक नए मामले सामने आए है. किसी दिन ये आंकड़ा 300 तक पहुंच रहा है. राजधानी पटना के जिला सिविल सर्जन कार्यालय में भी हाल के दिनों में कर्मचारियों के संक्रमित होने की संख्या बढ़ी है
कर्मचारियों के संक्रमित होने की संख्या बढ़ी
पिछले तीन-चार दिनों में राजधानी में कोरोना के 200 से अधिक नए मामले सामने आए है. किसी दिन ये आंकड़ा 300 तक पहुंच रहा है. राजधानी पटना के जिला सिविल सर्जन कार्यालय में भी हाल के दिनों में कर्मचारियों के संक्रमित होने की संख्या बढ़ी है. पिछले 2 दिनों में कोरोना से चार कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 3 क्लर्क और 1 चपरासी शामिल है.
सिविल सर्जन कार्यालय के 80 फीसदी कर्मचारी संक्रमित
3 दिनों पहले सिविल सर्जन कार्यालय के अकाउंटेंट भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. अब तक सिविल सर्जन कार्यालय के लगभग 80 फीसदी कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इस सिलसिले में विभाग लगातार लोगों को जागरुक कर रहा है.