पटना: पटना में भले ही कोरोना संक्रमण की गति में कमी आयी है लेकिन वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है. पटना में 87 प्रतिशत आबादी का वैक्सीनेशन हो चुका है. इसी बीच पटना में कोरोना (corona in patna) की एक और वैक्सीन (Corona vaccine without needle in Patna) आज, शुक्रवार से मिलेगी. इस नयी वैक्सीन का नाम जायोकोव-डी है. 18 वर्ष से अधिक उम्र के जिन लोगों ने अब तक कोरोना का टीका नहीं लिया है, वे इसे ले सकते हैं. पटना में अभी तीन सेंटरों- पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पाटलिपुत्र और गुरुनानक भवन में वैक्सीन की लगाने की सुविधा मिलेगी.
ये सेंटर 24X7 चलने वाले हैं. वहीं, अगले कुछ दिनों में पटना के दूसरे सेंटरों पर भी यह वैक्सीन उपलब्ध होगी. नयी वैक्सीन की खेप गुरुवार को पटना पहुंच चुकी है. जिले में 87 प्रतिशत आबादी का वैक्सीनेशन हो चुका है. पहले इस वैक्सीन को बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया था. फिलहाल यह 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगायी जायेगी. इसके तीन डोज लेने होंगे. पहला डोज लेने के 28 दिन बाद दूसरा और 56 दिन बाद तीसरा डोज लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, गुरुवार के बाद आज भी गरज के साथ बारिश की संभावना