पटना: पूरे विश्व में तबाही मचाने वाली कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से निपटने के लिए टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination) काफी जोरशोर से चल रहा है. बिहार में भी टीकाकरण (Vaccination in Bihar) के लिए विशेष अभियान (Special Drive) चलाया जा रहा है. कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की आशंका को देखते हुए टीकाकरण पर काफी जोर दिया जा रहा है. राज्य सरकार ने लोगों को टीका लगाने के लिए कई तरह की व्यवस्था की है. इसी बीच बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Minister Mangal Pandey) ने दावा किया है कि सूबे में टीकाकरण का आंकड़ा चार करोड़ काे पार कर गया है.
ये भी पढ़ें: वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद IGIMS में कार्यरत डॉक्टर हुई कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में मचा हड़कंप
स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा कि बिहार की जनता को यह सूचना देते हुए मुझे खुशी हो रही है कि बिहार में कोरोना टीकाकरण चार करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है. बिहार '6 माह 6 करोड़' के लक्ष्य को सबके साथ से पूरा करने के बहुत करीब है. 4 करोड़ टीकाकरण के साथ बिहार सुरक्षित हो रहा है.
बता दें कि बिहार में '6 करोड़ 6 माह' टीकाकरण अभियान की शुरुआत 21 जून 2021 को की गई थी. इसके अंतर्गत जुलाई एवं अगस्त में कोविड वैक्सीन की 2 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी थीं. उसके बाद भी यह विशेष काफी जोरशोर से चल रहा है.