बिहार

bihar

ETV Bharat / city

COVID Vaccination for Children: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बच्चे भी शामिल, पटना में बनाए गए 87 वैक्सीनेशन सेंटर - 87 Vaccination Centers in Patna

बिहार में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अब बच्चे भी शामिल हो रहे हैं. वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनाने वाले बिहार ने अब बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. पटना में वैक्सीनेशन के लिए 87 केंद्र (87 Vaccination Centers in Patna) बनाए गए हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

Corona Vaccination For Children
Corona Vaccination For Children

By

Published : Jan 3, 2022, 10:04 AM IST

Updated : Jan 3, 2022, 6:03 PM IST

पटना:15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण (COVID Vaccination for Children in Patna) सोमवार से शुरू हो रहा है. अभियान की शुरुआत पटना के आईजीआईएमएस से की जाएगी. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे समेत कई अधिकारी मौजूद होंगे. कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 15 से 18 साल (Covid vaccination for 15-17 age group in Patna) के 83.46 लाख बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जाना है.

ये भी पढ़ें-Covid-19 Vaccination: आज से 15-18 आयुवर्ग के लिए टीकाकरण, जानिए स्लॉट बुकिंग का तरीका

बिहार में बच्चों का वैक्सीनेशन करने के लिए 2801 सेशन साइट तैयार किए गए हैं. राज्य स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी के मुताबिक सर्वाधिक वैक्सीनेशन सेशन साइट गया में बनाए गए हैं, जहां 243 वैक्सीनेशन सेशन साइट हैं. वहीं, पटना जिले में 87 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग का साफ निर्देश है कि बच्चों का वैक्सीनेशन सेंटर बड़ों के वैक्सीनेशन सेंटर से अलग बनाया जाए. जानकारी के मुताबिक बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर जिलों को अलग-अलग जोन में बांटा गया है.

विभिन्न जिलों में होनेवाले टीकाकरण की लिस्ट.

राजधानी पटना की बात करें तो यहां टीकाकरण के लिए जिले में कुल 87 वैक्सीनेशन सेशन साइट का गठन किया गया है. इनमें 53 सेशन ग्रामीण स्कूलों के लिए, 20 सेशन शहरी स्कूलों के लिए और 14 सेशन मेडिकल कॉलेज और 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर के लिए गठित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-खबर आपके लिए है: अगर आप बिहार के इन जिलों में रहते हैं तो 8वीं तक के बच्चों को स्कूल ना भेजें

पटना के प्रमुख चारों मेडिकल कॉलेज एनएमसीएच, पीएमसीएच, आईजीआईएमएस और एम्स के अलावा पटना के तीन 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर पर भी वैक्सीनेशन की विशेष व्यवस्था की गई है. इसके अलावा राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, एएन सिन्हा कालेज बोरिंग रोड, आर्यभट्ट ज्ञान विवि मीठापुर, आरएमआरआइ अगमकुआं, केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग व दानापुर, दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल, न्यू गार्डिनर हॉस्पिटल आयकर गोलंबर, केबी सहाय सेकेंडरी स्कूल शास्त्रीनगर, जयप्रभा शहरी स्वास्थ्य केंद्र कंकड़बाग, वूमेन आइटीआइ दीघा, राजकीय पालीटेक्निक पाटलिपुत्र, होटल पाटलिपुत्र अशोक आयकर गोलंबर और गर्दनीबाग हाईस्कूल पर टीकाकरण किया जाएगा.

वहीं, मां हाईस्कूल पटनासिटी, यूपीएचसी बड़ी पहाड़ी, गुरु गोविद सिंह अस्पताल पटनासिटी, पाटलिपुत्र स्पो‌र्ट्स काम्प्लेक्स, यूपीएचसी कमला नेहरू नगर, यूपीएचसी मारूफगंज, गवर्नमेंट हाईस्कूल गुलजारबाग, यूपीएचसी दाउदपुर बगीचा, एफएनएस स्कूल आलमगंज, मारवाड़ी हाईस्कूल पटनासिटी, घोसवरी स्कूल टीएन1 व 2, हाईस्कूल पालीगंज, सबलपुर स्कूल टीएन 1 व 2, बाढ़ हाईस्कूल टीएन 1 व 2, मारवाड़ी हाईस्कूल मोकामा, प्री स्कूल बिहटा, मिडिल स्कूल सबलपुर, मसौढ़ी वीमेंस हाईस्कूल, अथमलगोला में उस्मानपुर, करजन, सबनीमा, कल्याणपुर व रामनगर दियारा, मनेर हाईस्कूल टीएन1 और मसौढ़ी पीएचसी में भी वैक्सीनेशन किया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 3, 2022, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details