पटना: बिहार में कोरोना टीकाकरण ( Corona Vaccination ) महाअभियान के तहत गुरुवार को 19 लाख 79 हजार 928 से अधिक टीके की खुराक दी गई. स्वास्थ्य विभाग ( Bihar Health Department ) के निर्देश पर जिलों में 14,765 केंद्रों पर सुबह सात से शाम पांच बजे तक लोगों को टीके लगाए गए. कोविन पोर्टल के अनुसार, गुरुवार को 19 लाख 79 हजार 928 लोगों की टीके की खुराकें दी गई.
बता दें कि टीकाकरण महाअभियान के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और विभागीय अधिकारी विभिन्न जिलों में इसकी जमीनी पड़ताल करते रहे. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय नालंदा में थे. वहीं, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक, अपर कार्यपालक निदेशक, उप निदेशक अलग-अलग जिलों में निगरानी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुरः 41 हजार से अधिक लोग नहीं लेना चाहते वैक्सीनेशन, जिला प्रशासन के सर्वे रिपोर्ट में लोगों का अलग-अलग मत