पटनाः बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13,534 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 97 लोगों की मौत हुई है. एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,09,945 हो चुकी है. अबतक कुल 3,84,955 मरीज ठीक हुए हैं.
इसे भी पढ़ेंः पटना में यहां से हो रहा ऑक्सीजन का सप्लाई, क्या है प्रक्रिया?
रिकवरी दर 77.36 फीसदी
राज्य में बीते 24 घंटे में 11,694 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी दर बढ़कर 77.36 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 97 लोगों की मौत हो चुकी है. राजधानी पटना अभी भी कोरोना संक्रमण के लिहाज से सर्वाधिक संवदेनशील बनी हुई है. रविवार को पटना में 2748 संक्रमितों की पुष्टि हुई है.
इसे भी पढ़ेंः सुशील कुमार मोदी के छोटे भाई अशोक कुमार मोदी का कोरोना से निधन
अशोक कुमार मोदी का कोरोना से निधन
राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के छोटे भाई अशोक कुमार मोदी का कोरोना से निधन हो गया. अशोक मोदी 65 साल के थे. 2.45 बजे उनका निधन पटना में हो गया. सुशील मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि डॉक्टरों ने सभी प्रयास किए लेकिन हम उन्हें बचा नहीं सके.