पटना: देश के कई शहरों में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या (Number of Corona Infected Patients) बढ़ती जा रही है. इसके चलते पटना एयरपोर्ट पर पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है. आज से पटना एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें अन्य शहरों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच (Corona Test of passengers at Patna) करने में जुट गई हैं. मंगलवार को 20-25 यात्रियों की जांच की गयी थी. सभी निगेटिव पाये गये. खासकर वैसे यात्रियों की कोरोना जांच हो रही है जिन्होंने कोरोना का दूसरा टीका नहीं लिया है या बगैर आरटीपीसीआर जांच करवाएं हुए ही यात्रा कर रहे हैं. इससे पहले महाराष्ट्र और गुजरात से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही थी.
ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर भारी लापरवाही, दिल्ली से आने वाले यात्रियों की नहीं हो रही कोरोना जांच
दिल्ली से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर: अब दिल्ली में जैसे ही फिर से संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, वहां से आने वाले यात्रियों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम विशेष नजर (delhi passengers corona test) रख रही है. जांच के लिए लगातार अनाउंसमेंट की व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही संदिग्ध यात्रियों की आरटीपीसीआर की जांच भी करवाई जाएगी. जोभी यात्री पॉजिटिव पाये जाएंगे, उन्हें क्वारंटीन या फिर होम आइसोलेशन में रखा जाएगा.