बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: 101 यात्रियों का हुआ कोरोना टेस्ट, एक संक्रमित - एक नया संक्रमित मिला

बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन है. इसी बीच पटना रेलवे स्टेशन पर आज 101 यात्रियों का कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें 1 यात्री संक्रमित पाया गया.

पटना
पटना जंक्शन

By

Published : May 5, 2021, 10:14 AM IST

पटना:कोरोनासंक्रमण की रोकथामके लिए बिहार सरकार द्वारा 15 मई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. ऐसे में निजी सेवा को छोड़कर अन्य पर लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में पटना जंक्शन पर आज 101 यात्रियों का कोरोना टेस्ट हुआ. इसमें 1 यात्री संक्रमित पाया गया.

ये भी पढ़ें :दानापुर: मंगलवार को 16 नए कोरोना पॉजटिव की पुष्टि

प्रतिदिन की जा रही जांच
पटना जंक्शन पर प्रतिदिन यात्रियों की जांच के लिए जिला स्वास्थ समिति द्वारा गेट नंबर 3 पर जांच केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर स्वास्थ्य कर्मी द्वारा यात्रियों की जांच की जाती है. बता दें कि दूसरे राज्यों से आने वाले श्रमिक-मजदूरों में संक्रमण सबसे ज्यादा पाया जा रहा है.

पॉजिटिव लोगों को किया जा रहा क्वारंटाइन
रेलवे स्टेशनों पर बने जांच केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कल 220 लोगों की जांच की गई थी जिसमें 11 पाए गए थे. जांच में जो भी पॉजिटिव पाए जाते हैं, उनको एंबुलेंस से होटल पाटलिपुत्र अशोक में क्वारंटाइन के लिए भेजा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details