पटना:बिहार में कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है (Corona Cases Increase in Bihar) . 5 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट प्रदेश की जहां 12.26% थी, वहीं, 8 जनवरी को यह बढ़कर 20% हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,526 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें, राजधानी पटना में नए मामलों की संख्या 1,956 है. प्रदेश के लगभग 80 फीसदी मामले पटना में ही है.
ये भी पढ़ें-..तो इसलिए 20 महीने की सरकार से नीतीश कुमार ने किया था तौबा
मिली जानकारी के अनुसार होटल पाटलिपुत्र अशोका में कोरोना जांच केंद्र फिर से बनाया जाएगा. (Corona Test Center Started at Hotel Patliputra Ashoka in Patna) रविवार 9 जनवरी से होटल पाटलिपुत्र अशोका पटना में कोरोना जांच एक बार फिर से शुरू हो रहा है. बताते चलें कि संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए होटल पाटलिपुत्र अशोका के वैक्सीनेशन सेंटर को गुरु नानक देव भवन में शिफ्ट किया गया है. और, यहां 152 बेड का डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ केयर सेंटर की शुरुआत की गई है.
पटना में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है. इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर की भी संख्या बढ़ाई जा रही है. होटल पाटलिपुत्र अशोका के डीसीएचसी में एक मरीज एडमिट है. कंगन घाट और मित्तन घाट पर भी 1 सप्ताह के अंदर डीसीएचसी शुरू की जाएगी. और, वहां ऑक्सीजन बेड की भी व्यवस्था होगी. सिविल सर्जन ने बताया कि अधिकांश मरीज पटना में होम आइसोलेशन पर हैं. ऐसे में उन्हें टेलीमेडिसिन के द्वारा कोरोना नियंत्रण कक्ष से चिकित्सीय परामर्श दिए जा रहे हैं.
वहीं, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शनिवार को प्रेस वार्ता की गई. जिसमें ईटीवी भारत के सवालों पर विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की तैयारी पूरी है. प्रदेश के सभी ऑक्सीजन प्लांट का ड्राई रन शुक्रवार को कंप्लीट किया गया है. दूसरी लहर को देखते हुए इस बार अस्पतालों में पर्याप्त तैयारी की गई है.
'इस बार संक्रमण में अच्छी बात यह देखने को मिल रही है कि लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत कम पड़ रही है. ऐसे में विभाग का इस बार फोकस है कि होम आइसोलेशन में मरीज ठीक हो और इसके लिए संजीवन ऐप के माध्यम से पॉजिटिव केस की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.'- प्रत्यय अमृत, प्रधान सचिव