बिहार

bihar

कहीं ये बिहार में कोरोना के तीसरी लहर की दस्तक तो नहीं! एक दिन में मिले 132 संक्रमित मरीज, पटना हॉटस्पॉट

By

Published : Dec 30, 2021, 6:12 PM IST

बिहार में कोरोना की तीसरी लहर (Third wave of Corona in Bihar) की आहट मिलने लगी है. नए साल से पहले ही कोरोना विस्फोट हुआ है. एक दिन में 132 संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. पूरे बिहार को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है. पढ़ें रिपोर्ट..

बिहार में कोरोना की तीसरी लहर
बिहार में कोरोना की तीसरी लहर

पटना:देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Corona new variant Omicron) के लगातार बढ़ते मामलों के बीच बिहार में भी कोरोना एक बार फिर तेजी से पैर पसारने लगा है. बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में जबरदस्त तेजी आई है. एक दिन में 132 सक्रिय मरीज (Corona Positive cases increased in Bihar) मिलने से हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें-नए साल के जश्न में बरतें एहतियात, 3 दिनों में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या हुई दोगुनी

अकेले राजधानी पटना में 60 मरीज मिले हैं. गया में सक्रिय मरीजों की संख्या 92 है, जबकि मुंगेर में 21 सक्रिय मरीज हैं. पटना में कुल 158 सक्रिय मरीज हैं. राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 335 पहुंच चुकी है.

बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा है कि 3 जनवरी से 15 से 18 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा. लोग 1 जनवरी से ऐप पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. 3 जनवरी से आन स्पॉट भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-ओमिक्रोन पर सीएम नीतीश बोले- 'बिहार में पॉजिटिव केस नहीं, लेकिन सभी को अलर्ट रहने की जरूरत'

वहीं, 10 जनवरी से उन लोगों को वैक्सीन लगेगा, जिनका 9 महीना पूरा हो चुका है. इस श्रेणी में फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका दिया जाना है. 60 वर्ष आयु वर्ग में डॉक्टर की सलाह पर टीका लगेगा. मीडिया कर्मियों को भी फ्रंटलाइन की श्रेणी में रखा गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details