पटना:Patna AIIMS में गुरुवार को 12 (Corona Infection in Patna) नए कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया गया. 7 कोविड पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी कर दिया गया. पटना एम्स में गुरुवार को कोरोना संक्रमित एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं, 12 नए मरीज कोरोना संक्रमित भर्ती हुए हैं जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा 7 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. जिन्होंने, कोरोना को हरा दिया.
ये भी पढ़ें-छात्र संगठनों का कल 'बिहार बंद', महागठबंधन और JAP का मिला साथ
'12 नए कोरोना मरीज इलाज के लिए भर्ती किये गए हैं. जिसमें, पटना, कंकड़बाग, हाजीपुर के मरीज शामिल हैं. वहीं, 7 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. गुरुवार की देर रात तक 73 करोना मरीज का इलाज आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है. राजधानी पटना के बड़े अस्पताल पटना में कई दिनों बाद कोरोना मरीजों के लिए गुरुवार अच्छा दिन रहा है जहां आज एक भी कोविड मरीजों की मौत नहीं हुई है. 12 नए कोरोना मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. एम्स में कुल 73 कोरोना मरीज इलाजरत है.'- डॉ संजीव कुमार, पटना एम्स कोरोना नोडल अफसर