पटना: बिहार में पिछले दिनों के मुकाबले कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या (Number of active patients of corona) में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 के छह हजार अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हजार को पार कर गई है. इस बीच पिछले 24 घंटे में 7 मरीजों की मृत्यु भी हुई है.
ये भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी लहर आते ही फिर शुरू हुई टेलीमेडिसिन सेवा, सेलिब्रिटी ने भी दिया साथ
बिहार में अब कोरोना संक्रमण दर (Corona infection rate in bihar) 3.5 फीसदी पहुंच गई है. इससे पहले बुधवार को 6413 नए मामले सामने आए थे. बिहार के स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार की तुलना में गुरुवार को मिले मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई है. राज्य में गुरुवार को 6,393 नए मरीजों की पहचान की गई है. राज्य में मिले नए मरीजों में सबसे अधिक 2,275 मरीज पटना जिले में सामने आए, जबकि बेगूसराय में 209, भागलपुर में 273, नालंदा में 215 तथा सहरसा में 256 नए मरीजों की पहचान हुई है. राज्य के 38 जिलों में से 17 जिलों में 100 से ज्यादा नए मरीजों की पहचान की गई हैं.