पटना:बिहार में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona in Bihar) में पिछले 4 दिनों से मिल रहे मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आई है. राज्य में संक्रमण दर कम होकर 1.97 फीसदी तक पहुंच गई है जबकि स्वस्थ होने की दर बढ़कर 95.66 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो शुक्रवार को राज्य में 3009 कोरोना के नए मरीज मिले थे, जबकि 6896 संक्रमित स्वस्थ हुए थे. इस तरह राज्य में शुक्रवार को नए मरीजों की संख्या में कमी और संक्रमण मुक्त होने की संख्या में वृद्धि के बाद रिकवरी रेट 95.66 प्रतिशत दर्ज किया गया जबकि संक्रमण दर 1.97 फीसदी दर्ज की गई.
विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 11 जनवरी को 5908 नए मरीजों की पहचान हुई थी जबकि 1790 मरीज संक्रमण मुक्त हुए थे. इस तरह देखा जाय तो राज्य में उस दिन रिकवरी रेट 95.08 फीसदी दर्ज किया गया था , जबकि संक्रमण दर 3.14 फीसदी दर्ज किया गया. राज्य में 15 जनवरी को भी संक्रमण दर 3.66 प्रतिशत दर्ज किया गया था जबकि रिकवरी रेट 93.85 फीसदी दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: पटना AIIMS में कोरोना संक्रमित 4 महिलाओं की मौत, 13 नए केस आए सामने