पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Bihar) की रफ्तार धीमी हुई है. पिछले 24 घंटे में सिर्फ 5 संक्रमित मरीज पूरे बिहार में मिले हैं. राज्य के 34 जिले अब कोरोना संक्रमण से मुक्त (Bihar 34 districts corona infection free) हो चुके हैं. राजधानी पटना में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है. यह बिहारवासियों और सरकार के लिए राहत की खबर है. 8 जिले में 17 मरीज हैं.
ये भी पढ़ें- तेल की बढ़ती कीमतों का झंझट खत्म! इस डीजल इंजन बुलेट के माइलेज के आगे सब फेल
24 घंटे में मिले 5 कोरोना संक्रमित: पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमित के सबसे अधिक 2 नए मरीज मुजफ्फरपुर में मिले हैं. पटना, कटिहार और दरभंगा में 1-1 मरीज मिले हैं. राज्य में 24 घंटे के अंदर संक्रमित मरीजों की संख्या 5 रही है. बिहार में 34 जिले संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं सिर्फ 4 जिले ऐसे हैं जहां एक या दो संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के लिए यह राहत की खबर है.