बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Bihar Corona Update: पटना में कोरोना विस्फोट, एक साथ मिले 67 नए केस - Patna News

पटना जिले में कोरोना के मामलों में गुरुवार को एक बार फिर उछाल (Corona cases Increased In Bihar) आयी. पटना जिले में 67 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. इससे पहले बुधवार को राज्य में 126 नये कोरोना संक्रमित पाये गये थे. पढ़ें पूरी खबर

Bihar Corona Update
Bihar Corona Update

By

Published : Jun 23, 2022, 5:37 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना (COVID 19) की रफ्तार एक बार फिर से बढ़ रही है. पटना में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. 24 घंटे में मिले 67 कोरोना मरीज सक्रमित (67 New Corona Cases Found in Patna) पाए गए हैं. जिनमें 57 मरीज पटना के रहने वाले है और 10 बाहर के निवासी हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम (Bihar Health Department) जांच करने में जुटी हुई है कि आखिर अचानक से इतने मरीज कहां से आए हैं. प्रशासन अब इसकी ट्रेसिंग में जुट गई हैं.

ये भी पढ़ें: जानें बिहार में किस वजह से कोरोना काल में डॉक्टरों ने गंवाई जान

बिहार में बढ़ी कोरोना की रफ्तार : बता दें कि बुधवार को राज्य में 126 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसमें पटना के 83 लोग शामिल थे. मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को पटना में 39 कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जबकि बुधवार को 83 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. इससे पहले पांच फरवरी को राज्यभर में 129 संक्रमित मिले थे.

इससे पहले, गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए संक्रमित मरीजों में चार एमबीबीएस के छात्र और चिकित्सक भी शामिल हैं. राज्य में 126 नए संक्रमित मिलने के बाद कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 409 तक पहुंच गई है, जबकि पटना में संक्रमितों की संख्या 258 है. गुरुवार को 67 और संक्रमित मिले जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर संक्रमितों में अधिकांश लोग होम आइसोलेशन में हैं. राज्य में फिलहाल रिकवरी रेट 98.47 प्रतिशत है.

24-27 जून को चलेगा कोविड टीकाकरण का महाअभियान : इधर, कोरोना टीकाकरण को फिर से रफ्तार देने के मद्देनजर पटना में 24 और 27 जून को कोविड टीकाकरण का महाअभियान चलाने की योजना है. इसमें बच्चो पर विशेष फोकस किया जाएगा. साथ ही जिन लोगों ने अब तक टीके का पहला या दूसरा डोज नहीं लिया है, उनकी पहचान कर उनका टीकाकरण किया जायेगा.

एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइन का पालन: इस बीच, पटना एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के जवानों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर एक बार फिर से कमान संभाल ली है. जो भी यात्री अन्य शहर को जाते हैं, उन्हें एयरपोर्ट के अंदर बिना फेस मास्क एंट्री नहीं दी जा रही है. साथ ही अन्य शहर से आने वाले यात्री भी मास्क के साथ ही एयरपोर्ट परिसर से बाहर निकले इसकी भी व्यवस्था एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा की गई है. समय-समय पर सीआईएसएफ के जवान इसको लेकर लोगों को जागरूक भी करते हैं.

ये भी पढ़ें: 'कोरोना में सब टनाटन है, यहां कुछो नहीं है..' वैशाली में बिना मास्क के घूम रहे लोगों की अजीबो-गरीब दलील

ABOUT THE AUTHOR

...view details