पटना:प्रदेश में कोरोना (Corona) का खतरा अभी टला नहीं है. गृह मंत्रालय ने भी 30 नवंबर तक कोरोना गाइडलाइनका सख्ती से पालन (Strictly Follow Corona Guidelines) कराने का निर्देश दिए हैं. कोरोना को लेकर गृह मंत्रालय ने 30 नवंबर तक अलर्ट पर सभी राज्यों को रखा है लेकिन छठ पूजा (Chhath Puja) में गंगा घाटों पर जिस प्रकार लोगों की बेतरतीब भीड़ बिना मास्क के नजर आई, इससे एक बार प्रदेश में फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. सर्वाधिक खतरा उन लोगों पर ह, जो अब तक वैक्सीनेटेड नहीं है. खासकर 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर संक्रमण का खतरा काफी अधिक है.
ये भी पढ़ें: छठ के बाद बिहार से लौटने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, रेलवे ने चलाईं कई स्पेशल ट्रेनें
छठ के दौरान जिला प्रशासन की ओर से लगातार कोरोना गाइडलाइन के पालन की अपील की जाती रही. कोरोना को लेकर हर जगह गंभीरता का दावा भी किया गया, लेकिन सख्ती के नाम पर कुछ भी नजर नहीं आया. कोरोना गाइडलाइन पालन कराने के लिए दंडाधिकारियों, अधिकारियों, पुलिस बल आदि की पर्याप्त नियुक्ति की गई, लेकिन जब पालन कराने की बात आई तो घाट पर गाइडलाइन पालन कराते कोई नजर नहीं आया. घाट पर जब छठ घाट निर्माण की तैयारी शुरू हुई तो वरीय अधिकारी बीते 2 सप्ताह से सभी अधिकारियों को गाइडलाइन कैसे पालन करना है. इस बात की प्रतिदिन जानकारी देते थे. समीक्षा बैठक में अलग से कोरोना गाइडलाइंस को लेकर आधे से 1 घंटे तक चर्चा होती थी, लेकिन पटना शहर की बात करें तो दीघा से लेकर पटना सिटी तक कहीं कोरोना को लेकर गंभीरता नहीं दिखी.