पटना:विजयादशमी के मौके पर पटना के कालिदास रंगालय (Kalidas Rangalaya) में सांकेतिक तौर पर रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले जलाए गए. इसके साथ ही कोरोना का पुतला भी दहन किया गया. इस बारे में शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना दहन पर मिले संदेश को आगे बढ़ाने की जरूरत है. हमें रावण की ही तरह कोरोना का तहन भी करना है. इसके लिए बिहार सरकार बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चला रही है. इसके लिए जरूरी है कि लोग आगे बढ़कर टीका लगवाएं.
यह भी पढ़ें- पटना में धू-धूकर जला रावण, भगवान राम ने कोरोना का भी किया खात्मा
'रावण वध के साथ-साथ कोरोना का दहन कर समाज को एक संदेश दिया गया है. बताया गया है कि रावण वध के साथ कोरोना के वध की भी जरूरत है. सरकार कोरोना टीकाकरण अभियान चला रही है. कोरोना से निजात पाने का तरीका कोरोना का टीका है. राजय सरकार की ओर से कोरोना जांच और टीकाकरण करवाया जा रहा है. लोग ज्यादा से ज्यादा टीका लें.'-विजय चौधरी, शिक्षा मंत्री