पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( RJD Leader Tejashwi Yadav ) 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' ( Berojgari Hatao Yatra ) निकालने वाले हैं. इसको लेकर पूरी तैयारी भी हो गई है. यात्रा के लिए विशेष रथ भी तैयार हो गया है. रथ राबड़ी आवास भी पहुंच गया है, लेकिन बिहार में कोरोना संक्रमण की जो स्थिति है, उसे देखकर तो ऐसा ही लगता है कि तीसरी लहर ने तेजस्वी की सारी तैयारी पर पानी फेर दिया है.
दरअसल, 27 अक्टूबर 2021 को तेजस्वी यादव ने घोषणा की थी कि बिहार में देश का सबसे बड़ा 'बेरोजगार रैला' ( Berojgar Raila ) करेंगे. उन्होंने कहा था कि रैला करने से पहले प्रदेश में 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' निकालेंगे. यह यात्रा खरमास बाद, यानी 14 जनवरी से निकालने की तैयारी में हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि कोरोना वायरस की लहर ने तेजस्वी की सारी तैयारियों पर पानी फेर दिया है.
ये भी पढ़ें-एक बार फिर बड़ा मुद्दा बनेगा बेरोजगारी, तेजस्वी अपनी यात्रा के दौरान सरकार से मांगेंगे जवाब
बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण बेलगाम हो गया है. रोज मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) के द्वारा मंगलवार को जारी हेल्थ अपडेट के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे में 893 नए संक्रमितों की पहचान हुई.
इसी के साथ ही सूबे में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2222 हो गया है.प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले पटना में दर्ज किए गए. यहां रिकॉर्ड 565 मामले मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं, गया में 99 नए संक्रमितों की पहचान हुई. मुजफ्फरपुर में 47 मामले, वैशाली, समस्तीपुर में 10-10 और वैशाली में 14 लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अन्य जिलों से भी मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच CM नीतीश का बड़ा फैसला, समाज सुधार अभियान और जनता दरबार स्थगित