बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार : कोरोना संक्रमितों और मौतों के ग्राफ में उछाल, हर रोज 12000 से ज्यादा नए केस और दो अंकों में मौतें - कोरोना की खबरें

बिहार में भी कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे है. पिछले 5 दिनों में राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से उछाल आया है, वहीं इस वायरस से होने वाली मौतों की संख्या भी बढ़ी है. इसीके मद्देनजर राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया है.

corona deaths
corona deaths

By

Published : Apr 30, 2021, 9:29 AM IST

पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले जैसे-जैसे बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे संक्रमितों के मरने वाले आंकड़ों में भी वृद्धि देखी जा रही है. इस महीने के पहले सप्ताह में जहां प्रतिदिन संक्रमितों की मौत की संख्या इकाई में थी, वहीं पिछले सप्ताह में संक्रमितों के मरने वालों की संख्या में तेजी आई है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो एक अप्रैल को राज्य में 1,907 नए मामले सामने आए थे, वहीं इस दिन मात्र दो संक्रमितों की मौत हुई थी, वहीं राज्य में 28 अप्रैल को 13,374 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी और 84 संक्रमितों की मौत हुई थी.

ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: 24 घंटे में 13,089 नए मामले, 89 लोगों ने गंवाई जान

हर रोज दो अंकों में मौतें
ऑकड़ों पर गौर करें तो संक्रमितों की संख्या में वृद्धि के साथ ही मरने वालों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है. बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 अप्रैल को जारी रिपोर्ट में कहा गया था कि पिछले 24 घंटे में जहां 3,469 नए संक्रमितों की पहचान की गई थी वहीं इस दिन छह कोरेाना संक्रमितों की मौत हुई थी.

हर रोज 12000 से ज्यादा नए केस
इसी तरह 20 अप्रैल को राज्य में एक दिन में 10 हजार से अधिक यानी 10,455 संक्रमितों की पहचान की गई थी वहीं एक दिन में मरने वालों की संख्या भी 51 तक पहुंच गई थी.ऑकड़ों के मुताबिक 26 अप्रैल को 11,801 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव (सक्रिय) मरीजों की संख्या 90 हजार के करीब पहुंच गई है. इस दिन राज्य में 67 संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में 27 अप्रैल को 12,604 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जबकि 85 संक्रमितों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें-बिहार में नहीं लगेगा लॉकडाउन- मंगल पांडेय

4 बजे दुकानें बंद, 9 बजे से नाइट कर्फ्यू
सरकार का हालांकि दावा है कि जांच की रफ्तार तेज की गई तथा मरीजों की सुविधा के लिए अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है. इधर, सरकार ने राज्य में संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए नाइट कर्फ्यू नौ बजे रात के बदले शाम 6 बजे से ही लगाने का फैसला लिया है तथा शाम चार बजे से ही राज्य की सारी दुकानें बंद कर देने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें-शाम में ही तो होती है सब्जियों की बिक्री, दुकानें बंद कर देंगे तो खाएंगे क्या?

सरकार ने शादी ब्याह को लेकर भी भाग लेने वाले लोगों की संख्या कम कर दी है. शादी ब्याह में अब सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो पाएंगे. पहले शादी ब्याह में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी. इसी तरह श्राद्ध में अब सिर्फ 25 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी जबकि अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो पाएंगे. यह आदेश 15 मई तक लागू रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details