पटनाःबिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के आदेश के बाद बिहार विधान सभा सचिवालय में कंट्रोल रूम बनकर तैयार हो गया है. यह कंट्रोल रूम सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे तक सेवा देने के लिए खुला रहेगा. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने नियंत्रण कक्ष का जायजा लिया है.
इसे भी पढ़ेंःसांसद चिराग पासवान ने CM को लिखा पत्र- 'जमुई में है चार वेंटिलेटर, टेक्नीशियन एक भी नहीं'
"संक्रमण को रोकने के लिए बिहार विधानसभा में बनाए गये कंट्रोल रूम के जरिये विधानसभा के सभी सदस्य, पूर्व सदस्य, उनके परिजनों, सभी कर्मचारियों को जरूरी जानकारियां दी जाएगी. साथ ही यह नियंत्रण कक्ष जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के बीच की एक कड़ी के रूप में समन्वय बनाने का काम करेगा. कोरोना महामारी अब सुनामी बन चुकी है. लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए सभी सदस्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने का काम करें."- विजय सिन्हा, अध्यक्ष, बिहार विधानसभा
इसे भी पढ़ेंः 'ESIC अस्पताल बना भूत खाना, कर क्या रहे हैं नीतीश कुमार और मंगल पांडेय'
कैसे काम करेगा कंट्रोल रूम?
कोरोना महामारी से निपटने के लिए बिहार विधानसभा सचिवालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से विधानसभा के सभी सदस्यों, सभी पूर्व सदस्यों और यहां काम कर रहे कर्मचारी और पूर्व कर्मचारियों और उनके परिजनों के कोरोना से जुड़ी कॉल को संज्ञान में लिया जाएगा. उसके बाद जिला के डीएम और स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी. इस कंट्रोल रूम से बिहार विधान सभा स्थित अस्पताल के चिकित्सक और पारा मेडिकल स्टाफ को जोड़ा जायेगा. जिससे कि वे शिकायतों के निवारण को लेकर सलाह दे सकें.
कोरोना नियंत्रण में मौजूद कर्मचारी