पटना: राजधानी पटना में कोरोनाके मामले (Corona Cases Increasing in Patna) बढ़ रहे हैं. बुधवार के दिन के तीन बजे तक पटना में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए. पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 80 (Corona active Patients in Patna) से अधिक हो गई है और सर्वाधिक एक्टिव मरीज एजी कॉलोनी और पटेल नगर के इलाके में हैं.
ये भी पढ़ें-डबल मर्डर केस में अनंत सिंह बरी, लेकिन अभी जेल में ही रहना होगा
एजी कॉलोनी में मरीजों की संख्या सर्वाधिक है और यहां 20 से अधिक एक्टिव मरीज हैं. एक ही घर में 20 के करीब संक्रमित मरीज हैं. इसके बावजूद इस इलाके में सैनिटाइजेशन नहीं (Sanitization In Patna) हो रहा है. वहीं, इस मसले पर पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष कुमार पाराशर ने बताया कि नगर निगम का पूरा ध्यान साफ-सफाई पर है और सभी वार्ड में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने पर नगर निगम काम कर रहा है.
पटना नगर निगम के आयुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ स्वच्छता बेहद जरूरी है ऐसे में स्वच्छता पर मुस्तैदी से कार्य किया जा रहा है. कोरोना के जो भी प्रोटोकोल है जो भी एसओपी है. उस आधार पर साफ-सफाई संबंधित सभी कार्य नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-बिहारवासियों को सीएम नीतीश कुमार ने दिया सौगात, ऊर्जा विभाग की कई योजनाओं का हुआ उद्घाटन और शिलान्यास
पटना के एजी कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सर्वाधिक है ऐसे में इन इलाकों में सैनिटाइजेशन के मुद्दे पर नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पाराशर ने कहा कि पटना में जरूर अभी कुछ मामले बढ़े हैं और जहां से भी उनके पास सैनिटाइजेशन के लिए कॉल आता है वहां टीम भेजी जाती है.