पटना:बिहार में कोरोना (Bihar Corona Update) की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. पटना एनएमसीएच के 72 डॉक्टर और छात्र कोरोना पॉजिटिव (NMCH 72 Doctors and Students Corona Positive) मिले हैं. पिछले तीन दिनों की जांच रिपोर्ट में 168 डॉक्टर और मेडिकल छात्र आरटी-पीसीआर जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अधिकांश को सर्दी, खांसी, बुखार और गले में दर्द जैसी शिकायतें है. अधिकांश घरों में क्वारेंटाइन हैं, एनएमसीएच में 7 मरीजों को भर्ती किया गया है, जिनका इलाज चल रहा है. सभी की हालत पहले से बेहतर है.
ये भी पढ़ें- पटना में 100 से अधिक चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव, विशेषज्ञ बोले- 'समय से पहले आ गई तीसरी लहर'
वहीं, एनएमसीएच, सिटी और गुरुद्वारा परिसर में 149 कोरोना पॉजिटिव मरीजे मिले हैं. साथ ही पटना जंक्शन पर 6 पॉजिटिव केस मिले. एंटीजन कीट से 155 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एनएमसीएच में सोमवार को 133 डॉक्टर और मेडिकल छात्रों का एंटीजन कीट से कोविड जांच का नमूना लिया गया, जिसमें 49 संक्रमित केस मिले. इसके अलावा गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल के द्वारा 502 लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई, जिसमें 23 पॉजिटिव पाए गए.
एसडीओ मुकेश रंजन ने बताया कि तख्तश्री पटना साहिब में 42 की जांच में 6, गुरुद्वारा बाललीला में 14 की जांच में 2 और कंगन घाट में 13 की जांच में 2 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें 13 अन्य मोहल्ले के लोग हैं. इसके अलावा पटना जंक्शन पर एंटीजन कीट से जांच में 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एंटीजन कीट के रिपोर्ट को पॉजिटिव आंकड़े में काउंट नहीं किया जाता है.