बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में हुआ कोरोना विस्फोट, 91 नए मामले मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप - बिहार कोरोना अपडेट

बिहार में कोरोना विस्फोट (Bihar Corona Update) हुआ. 24 घंटे में बिहार में 14 नए मामले सामने आए है. बीते एक सप्ताह के बीच रोजाना मिलने वाले संक्रमितों का आंकड़ा अचानक से बढ़ गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है. पढ़ें पूरी खबर

Corona Cases Increase In Bihar
Corona Cases Increase In Bihar

By

Published : Jun 22, 2022, 3:56 PM IST

पटना :बुधवार को बिहार की राजधानी पटना में कोरोना का विस्फोट देखने को मिला (Corona Cases Increase In Bihar) है. नए मामलों की संख्या 100 के करीब पहुंच गई है. बुधवार को पटना में कोरोना संक्रमण के 91 नए मामले मिले हैं. इसमें पटना जिले के 81 मामले हैं और अन्य जिलों के 10 मामले हैं जिनकी जांच पटना के लैब में की गई है. पटना में अभी के समय एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर के 295 पहुंच गई है. वहीं प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या की बात करें तो यह संख्या 400 से अधिक हो गई है.

ये भी पढ़ें - बिहार में बढ़ रहे कोरोना के मामले, लेकिन प्रिकॉशनरी डोज लेने में राज्य फिसड्डी

बिहार में लगातार बढ़ रहा कोरोना :विगत 5 दिनों का ट्रेंड देखे तो मंगलवार को संक्रमण के 63 नए मामले सामने आए थे. सोमवार को संक्रमण के 35 नए मामले मिले थे. वही रविवार को संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए थे. इसके पूर्व शनिवार के दिन 69 नए मामले सामने आए थे. अब जिस प्रकार से संक्रमण के नए मामलों की संख्या बढ़ रही है कहीं न कहीं इस बात का अंदेशा बढ़ रहा है कि प्रदेश में संक्रमण का एक और लहर आ रहा है.


कोरोना गाइडलाइन का करें पालन : स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोग व चिकित्सक एक बार फिर से लोगों से मास्क पहने की अपील करने लगे हैं. हैंड हाइजीन और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की भी सलाह दे रहे हैं. साथ ही साथ दिनभर काम करने के बाद जब घर जाते हैं तो चिकित्सकों की सलाह है कि गुनगुने पानी का गलाला करें.

देशभर में बढ़ रहे कोरोना के मामले :बता दें कि देश में एक दिन में कोविड-19 के 12,249 नए मामले सामने आने से कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,33,31,645 हो गई, वहीं 13 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,24,903 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,300 की बढ़ोतरी होने से उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 81,687 हो गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details