पटना : बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 571 पहुंच गई है. मुंगेर से शुरू हुई महामारी करीब डेढ़ महीने में राज्य के 36 जिलों तक पहुंच गई है. बड़ी बात यह है कि इन 571 संक्रमितों में 234 मरीज ऐसे हैं जाे किसी ना किसी संक्रमित के संपर्क में आकर इस महामारी की चपेट में आए हैं. इनके अलावे 123 ऐसे संक्रमित हैं जिनकी राज्य से बाहर की ट्रैवल हिस्ट्री है.
अब तक बन चुकी हैं 6 चेन
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की माने तो राज्य में कोरोना की अब तक कुल 6 चेन बनी है. चेन बनाने वाले जिलों में प्रमुख हैं पटना, मुंगेर, बक्सर, नालंदा और सिवान. इन पांच जिलों में एक-एक मरीज ने अलग-अलग चेन बनाकर अब तक कुल 234 लोगों को संक्रमित किया है. कुल मरीजों की तुलना में इनका प्रतिशत 40.98 है.
123 संक्रमित दूसरे राज्यों से आए
स्वास्थ्य सूत्रों के अनुसार राज्य के बाहर से आए जिन लोगों के अब तक सैंपल लिए गए हैं, उनमें 123 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. इनकी संख्या करीब 19.54 फीसद है. दूसरे राज्यों से आए लोगों में अधिकांश अभी क्वॉरेंटाइन में हैं. सूत्र बताते हैं कि जैसे-जैसे इनके सैंपल लिए जाएंगे आशंका है कि संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है.
फिजिकल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि लोगों की मामूली सी लापरवाही या नासमझी की वजह से कोरोना की चेन बनती है. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को लक्षण मिलने के बाद क्वॉरेंटाइन किया जाता है, उसे नियमों का पालन करना चाहिए. राज्य में कई ऐसे उदाहरण हैं जब एक व्यक्ति की मामूली सी नासमझी की वजह से लंबी चेन बनी. लोगों से अपील करते हुए संजय कुमार ने कहा कि लोग फिलहाल फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मुंह, नाक को ज्यादा छूने से बचें. कहीं आएं-जाएं तो लोगों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें.
मुुंगेर में कैसे फैला वायरस
- 21 मार्च को कतर से लौटे व्यक्ति ने मौत से पहले 17 लोगों को संक्रमित किया
- 15 अप्रैल को नालंदा की जमात से लौटे एक व्यक्ति ने 85 लोगों की चेन बनाई
बक्सर में कैसे फैला वायरस
- 16 अप्रैल आसनसोल से लौटे दो व्यक्तियों में एक ने 54 लोगों को संक्रमित किया
पटना में कैसे फैला वायरस
- 18 अप्रैल को पटना में कैश वैन ड्राइवर के संपर्क में आकर 23 लोग संक्रमित हुए