बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Bihar Corona Update: बिहार में हुआ कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में मिले 77 नए मरीज, गया-पटना बना हॉट स्पॉट - etv bharat

बिहार में कोरोना की तीसरी लहर (Third wave of Corona in Bihar) की आहट मिलने लगी है. राज्य में एक ही दिन में 77 नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. पटना और गया में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं. पढ़ें रिपोर्ट..

बिहार में कोरोना की तीसरी लहर
बिहार में कोरोना की तीसरी लहर

By

Published : Dec 29, 2021, 10:32 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Bihar) एक बार फिर बढ़ने लगा है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 200 का आंकड़ा पार कर चुकी है. केंद्र और राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है, लेकिन त्योहार के सीजन में कोरोना के बढ़ते ग्राफ ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. बिहार में एक्टिव मामलों (Corona Case increased in Bihar) की संख्या 215 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 77 नए कोरोना केस मिले हैं.

ये भी पढ़ें-जहानाबाद में कोरोना रिटर्न्स, 2 नए संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

वहीं, पिछले 24 घंटे में 17 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि पॉजिटिव मरीजों में 8 से अधिक ऐसे संक्रमित हैं जो वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं. गया में बुधवार को कुल 29 संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि पटना में 26 संक्रमित मरीज पाए गए हैं.

बिहार में ओमिक्रोन का कोई केस नहीं है. स्वास्थ्य व्यवस्था के हालात को देखने के लिए लगातार केंद्रीय टीम बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा भी कर रही है. जिलेवार कोरोना संक्रमितों की बात करें तो राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 103 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि गया में 46 और मुंगेर में 16 कोरोना संक्रमित एक्टिव केस हैं.

ये भी पढ़ें-जू और पार्कों को बंद रखने के सरकार के फैसले का पटनावासियों ने किया स्वागत, कहा- 'जरूरी था ये कदम'

वहीं, औरंगाबाद और जहानाबाद में 5-5 एक्टिव केस हैं. कटिहार, किशनगंज, नालंदा, पूर्णिया, रोहतास और समस्तीपुर में 3-3 एक्टिव संक्रमित मरीज हैं. इसके अलावा बेगूसराय, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, नवादा, सीतामढ़ी, सिवान, सुपौल और वैशाली में दो-दो एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. मधुबनी, पश्चिमी चंपारण और शेखपुरा में एक-एक एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या है.

बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Alert in Patna) के संभावित खतरे को देखते हुए बिहार सरकार ने पटना जू और पटना के पार्कों को 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में ये निर्णय लिया गया है. नए साल के जश्न में भीड़ भाड़ की स्थिति कहीं नहीं बने इसको लेकर भी कई तरह की बात सरकारी आदेश में कही गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details